Rajsamand News:मुकेश अंबानी की मां यानी कोकिला बेन अंबानी के जन्मदिन के अवसर पर पूरा अंबानी परिवार श्रीनाथजी प्रभु में भव्य छप्पन भोग मनोरथ कराया.कोकिला बेन अंबानी श्रीनाथजी मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष है. जिसको लेकर पूरा अंबानी परिवार प्रभु के मनोरथ में शामिल हुआ.
Trending Photos
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद में पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में श्रीनाथजी मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष कोकिला बेन के जन्मदिन के अवसर पर अंबानी परिवार द्वारा श्रीनाथजी प्रभु में भव्य छप्पन भोग मनोरथ कराया गया.
कोकिला बेन के जन्मदिन के अवसर पर
इस अवसर विशाल बावा ने प्रभु को लाड लड़ाकर छप्पन भोग अरोगाया एवं प्रभु को फाल्गुन माह की सेवा धरा कर गुलाल खिलाकर आरती उतारी. इस अवसर पर श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु को विशेष श्रृंगार धराया गया. बता दें कि कोकिला बेन के जन्मदिन के अवसर पर यह छप्पन भोग मनोरथ अंबानी परिवार की ओर से कराया गया.
#Rajsamand : रिलायंस ग्रुप कराएगा छप्पन भोग का मनोरथ @devendra_jpr #RajasthanWithZee pic.twitter.com/wSJDzrnIiR
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 23, 2024
पूरा परिवार हुआ शामिल
इसमें संपूर्ण अंबानी परिवार शामिल हुआ जिसमें विशेष रूप से मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनिल अंबानी, टीना अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, अंशुल अंबानी, अनमोल अंबानी एवं संपूर्ण अंबानी परिवार एवं विशिष्ट जन में प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा प्रभु के मनोरथ में शामिल हुए.
श्रीनाथजी मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष
आपको बता दें मुकेश अंबानी की मां यानी कोकिला बेन अंबानी के जन्मदिन के अवसर पर पूरा अंबानी परिवार श्रीनाथजी प्रभु में भव्य छप्पन भोग मनोरथ कराया. दरअसल कोकिला बेन अंबानी श्रीनाथजी मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष है. जिसको लेकर पूरा अंबानी परिवार प्रभु के मनोरथ में शामिल हुआ.
#Rajsamand उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पहुंचे नाथद्वारा@_MukeshAmbani @devendra_jpr #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/gDH0lq9hPV
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 24, 2024
#Rajsamand कोकिला बेन अंबानी अपने परिजनों के साथ पहुंची नाथद्वारा
कल कोकिला बेन अम्बानी का है जन्मदिवस, अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अपने आराध्य प्रभु श्रीजी को अंबानी परिवार द्वारा अरोग्य जाएगा छप्पन भोग...@devendra_jpr #kokilabenambani #LatestNews #RajasthanNews… pic.twitter.com/CTMNWFfZTw
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 23, 2024