राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का राजस्थान सरकार पर हमला, भ्रष्टाचार, दुष्कर्म और कानून व्यवस्था पर घेरा
Jaipur News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर राज्य की कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. इतना ही नहीं राठौड़ कानून व्यवस्था के साथ भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, अजमेर कांड सहित कई मामलों पर राज्य के मंत्रियों और नेताओं सरकार पर जमकर बरसे.
Jaipur: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर राज्य की कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. इतना ही नहीं राठौड़ कानून व्यवस्था के साथ भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, अजमेर कांड सहित कई मामलों पर राज्य के मंत्रियों और नेताओं सरकार पर जमकर बरसे. राठौड़ ने लाल डायरी को लेकर कि सरकार के लोगों पर भ्रष्टाचार के इतने मामले हैं कि पूरी लाइब्रेरी खोली जा सकती है.
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. मंत्री, विधायक तथा कांग्रेस नेता मलाई कूट रहे हैं. राठौड़ ने लाल डायरी को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार की लाल डायरी नहीं, इन पर पूरी लाइब्रेरी खोली जा सकती है. गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार की लाल डायरी एक तरफ तथा प्रदेश में 5 सालों में बिगड़ी कानून व्यवस्था की लाइब्रेरी दूसरी तरफ. अपराध बेरोजगारी भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान देश में नंबर वन है. कांग्रेस विधायक मेवाराम, जाहिदा खान, प्रमोद जैन भाया भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं. इनमें भाया पर तो उनके ही विधायक ने लगातर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने केकड़ी में पुलिस कार्यालय के सामने आत्मदाह करने वाले मृतक अशोक गौतम के कांग्रेस के पूर्व मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन वाले दिन बनाए गए विडियो को दिखाते हुए आरोप लगाया. मृतक की मां ने आरोप लगाए हैं कि मेरे बेटे ने आत्मदाह नहीं किया उसे घेरकर मारा गया है. अशोक गौतम माईन्स के काम में कांग्रेसी नेता रघु शर्मा के सहयोगी का पार्टनर था. जिसने पार्टनरशिप में पैसा लगा रखा था, लेकिन पैसों के लेनदेन के मामले में अशोक ने थाने में रघु शर्मा के सहयोगी पर एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें सरकारी दबाव के चलते एफआर लगा दी गई और मृतक पर लगातार समझौते का दबाव बनाया गया. एक साल बीत जाने के बाद भी जब अशोक के पैसे नहीं लौटाए गए तो उसने कुछ दिन पहले रघु शर्मा के जन्मदिन पर विडियो बनाकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी.
नेताजी का डर, पैसों में विश्वास - राठौड़
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि मृतक अशोक ने मौत से पहले जो विडियो बनाया उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि थानों के बाहर पुलिस स्लोगन बदलकर लिखवा दो ‘‘नेताजी का डर, पैसों में विश्वास’’. मृतक की मां ने बताया कि पूर्व मंत्री रघु शर्मा के सहयोगी ने मंत्री के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है. गहलोत सरकार के जंगलराज ने पुलिस स्लोगन को वाकई बदल दिया. अब से स्लोगन हो गया ‘‘जनता में डर, अपराधियों में विश्वास’’ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, दूसरी तरफ गहलोत सरकार का कानून है, ‘‘अपराधियों का साथ और जनता अनाथ’’.
यह भी पढ़ें....
नसरुल्ला का दावा...अगर अंजू इंडिया से नहीं लौटी तो बनेगा पाकिस्तानी "तारा सिंह"
राजस्थान में गुंडागर्दी का माहौल- राज्यवर्धन राठौड़
कर्नल राज्यवर्धन राठौड ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी का माहौल बनाया गया है. ऐसे में साधारण जनता डर के साये में है, और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. अपराधियों को संरक्षण ना देकर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए भले वह किसी भी पार्टी का हो. पाली के जैतारण में सोहेल और सलमान नाम के दो लडकों ने 15 वर्ष की लड़की से गैंगरेप किया बेहोशी हालत में पटक कर फरार हो गए. इस मामले में आरोपियों पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने के बजाय, पुलिस ने इसे दबाने की कोशिश की.
क्या विशेष समुदाय के लिए अलग से कानून होता है. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, ,बाड़मेर के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म हुआ. प्रदेश में 22 प्रतिशत दुष्कर्म के मामले बढे हैं. प्रतिदिन 17 महिला उत्पीडन के मामले दर्ज होते हैं. राठौड़ ने कहा, लगातार प्रदेश के गैंगरेप और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है. आज भी कई शहरों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए. अजमेर कांड को लेकर भी राज्यवर्धन सिंह ने लगाया आरोप कि यह वही पार्टी है जिनके नेता 1992 अजमेर कांड में शामिल है.
मंत्रियों के साथ भ्रष्टाचार में शामिल है लाल डायरी का मालिक- राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार में तमाम मंत्रियों के साथ शामिल है लाल डायरी का मालिक. जिसके घर पर डायरी थी वह अब गांधीजी के पीछे छिपना चाहते हैं. अब गांधीजी की डायरी बताकर बचना चाह रहे हैं . मुख्यमंत्री गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नाम अशोक है लेकिन प्रदेश में शोक का काम किया है. एक अशोक (सीएम) लूट रहा, दूसरा अशोक (व्यापारी) लुट रहा है आत्मदाह कर रहा है. सरकार के मंत्रियों के पुत्रों पर भी बलात्कार, दुष्कर्म के मामले हैं. महेश जोशी, जोहरी लाल मीणा पर राठौड़ ने लगाए आरोप. लगातार प्रदेश में आपराधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. आठ लाख से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज, कहां जाएगा राजस्थान ? 27 लाख बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म हो चुका है. गुढ़ा के बयान के हवाले बोले, महेश जोशी रेप के मामलों में सचिन तेंदुलकर हैं.
राज्यवर्धन राठौड ने जनता को किया आगाह
राज्यवर्धन सिंह ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता को कहता हूं कि यह जाती हुई सरकार है. अभी और लूटेंगे जनता को आप सावधान रहें. उन्होंने कहा कि सीधे-सीधे बताइए कि कोई पुलिसकर्मी वर सरकार का लूटने में साथ दे रहा है तो उसका नाम बताएं तो हम संज्ञान लेंगे उसे भी राजनीतिक पार्टी का आदमी और सरकारी आदमियों पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी राजस्थान का कोई भी को नहीं हो. हमारी सरकार आने पर लाल डायरी की पूरी तरीके से प्रकाशित होगी कोई सा भी हो सभी मामलों में कार्रवाई होगी.