साहेब ! मेरे पति कब मिलेंगे... लापता पति को लेकर पुलिस के झूठे दिलासे से पत्नी परेशान
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के गणेश कॉलोनी में रह रहा रणजीत 40 दिनों से लापता है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं.
Rajasthan News: बिहार निवासी रणजीत कुमार की गुमशुदगी का मामला दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. रणजीत की पत्नी और परिवार पिछले 40 दिनों से पुलिस के झूठे आश्वासनों पर टिके हुए हैं, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में परिवार वाले काफी दुखी है. वहीं, 40 दिनों बाद भी रणजीत का पता नहीं चलने से पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं.
रणजीत कुमार, जो लक्ष्मी देवी के पति हैं. बिहार से आए जयपुर गणेश कॉलोनी मे रह रहे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब एक पत्नी के पति 18 नवंबर 2024 को सुबह लगभग 9 बजे घर से काम पर निकले थे. पत्नी के अनुसार, ठेकेदार सोदाम उन्हें किसी काम के सिलसिले में गुर्जर की थड़ी लेकर गया था. रणजीत के साथ काम करने वाला उनका साथी शाम को घर लौट आया, लेकिन रणजीत वापस नहीं आए. ठेकेदार सोदाम ने परिवार को बताया कि उसने रणजीत को गुर्जर की थड़ी पर छोड़ दिया था. देर रात तक जब रणजीत घर नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी ने महेश नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. हालांकि, इस घटना को 40 दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है.
रणजीत की पत्नी लक्ष्मी देवी ने ठेकेदार सोदाम पर संदेह जताया है और पुलिस से ठेकेदार से सख्ती से पूछताछ करने की मांग की है, लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है. 40 दिनों बाद भी रणजीत का पता न लग पाना न केवल पुलिस की अक्षमता को दर्शाता है, बल्कि परिवार को भी असहनीय मानसिक तनाव में डाल रहा है. परिवार ने प्रशासन और समाज से अपील की है कि वे रणजीत की खोजबीन में सहयोग करें और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
रिपोर्टर- एवज पांचाल
ये भी पढ़ें- मनचलों से परेशान नाबालिग ने स्कूल तक जाना छोड़ा, पुलिस नहीं ले रही कोई एक्शन