Jaipur News:चिकित्सा विभाग ने स्वास्थ्य केंद्र योजना की जारी की रैंकिंग,सेवाओं को उपलब्ध कराने में बीकानेर सबसे बेस्ट
Jaipur News:चिकित्सा विभाग की ओर से आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही चिकित्सा सुविधाओं को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. ये रिपोर्ट फरवरी 2024 की है.वहीं फलौदी का बापनी ब्लॉक और पाली का खींवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबसे टॉप रहा.
Jaipur News:चिकित्सा विभाग की ओर से आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही चिकित्सा सुविधाओं को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. ये रिपोर्ट फरवरी 2024 की है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रैकिंग में बीकानेर जिला चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सबसे अव्वल हैं.वहीं फलौदी का बापनी ब्लॉक और पाली का खींवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबसे टॉप रहा.
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रैकिंग
टॉप 5 डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पीएचसी
क्रंसं टॉप जिला टॉप ब्लॉक टॉप पीएचसी
1 बीकानेर बीकानेर ककारा
2 अनूपगढ़ घड़साना राजड़ी
3 जैसलमेर जैसलमेर देवीकोट
4 कोटा चेचट सातल खेड़ी
5 श्रींगानगर सूरतगढ़ ख्यालीवाला
रैंकिंग में इन बातों का रखा गया ध्यान
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रैंकिंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्टाफ, ओपीडी में मरीजों की संख्या, दवाईयों की स्थिति, जांचों की संख्या, बैठने की सुविधाएं आदि के आधार पर ये रैंकिंग जारी की गई.
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रैंकिंग में चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराने में आखिरी पायदान के 5 जिलों की बात की जाए तो डीग, अलवर, कोटपूतली-बहरोड़, बाड़मेर और डीडवाना-कुचामन का नाम है.
यह भी पढ़ें:सोलर प्लांट कंपनी एरिया में अचानक लगी आग,करोड़ो रूपए का हुआ नुकसान
यह भी पढ़ें:Dungarpur Crime News:नाकाबंदी तोड़ भाग रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गुजरात हो रही शराबों की तस्करी