Share Market: सोमवार को शेयर मार्केट में लौटी बहार, सेंसेक्स 993 अंक चढ़कर बंद, निवेशकों को 7 लाख करोड़ का मुनाफा
Advertisement
trendingNow12530732

Share Market: सोमवार को शेयर मार्केट में लौटी बहार, सेंसेक्स 993 अंक चढ़कर बंद, निवेशकों को 7 लाख करोड़ का मुनाफा

Share Market Close:   महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी गठबंधन की प्रचंड जीत से बाजार को मजबूत सरकार का भरोसा दिलाया. इस भरोसे की बदौलत सोमवार, 25 नवंबर को शेयर बाजार लंबा वक्त के बाद 80 हजार के आंकड़े को पार कर गया. 

 Share Market: सोमवार को शेयर मार्केट में लौटी बहार, सेंसेक्स 993 अंक चढ़कर बंद, निवेशकों को 7 लाख करोड़ का मुनाफा

Share Market Close: लंबे वक्त से शेयर बाजार में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है. सोमवार को रॉकेट की रफ्तार से साथ शेयर बाजार खुला. सेंसेक्स खुलने के साथ ही 1000 अंक चढ़ गया. वहीं निफ्टी ने बाजार खुलने के साथ ही तीन शतक की उछाल हासिल की. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी गठबंधन की प्रचंड जीत से बाजार को मजबूत सरकार का भरोसा दिलाया. इस भरोसे की बदौलत सोमवार, 25 नवंबर को शेयर बाजार लंबा वक्त के बाद 80 हजार के आंकड़े को पार कर गया. 

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार  
 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन को मिली धमाकेदार जीत और दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल दर्ज हुआ.  सेंसेक्स ने करीब 993 अंक की छलांग लगाई और निफ्टी भी 315 अंक चढ़ गया.  बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की तेजी को जारी रखते हुए 992.74 अंक यानी 1.25 प्रतिशत चढ़कर 80,109.85 अंक पर बंद हुआ.  कारोबार के दौरान एक समय यह 1,355.97 अंक बढ़कर 80,473.08 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 314.65 अंक यानी 1.32 प्रतिशत बढ़कर 24,221.90 अंक पर पहुंच गया.  

बीजेपी की जीत से निवेशकों को 7 लाख करोड़ का मुनाफा  

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत और शॉर्ट कवरिंग बढ़ने से निवेशकों का जोश आज हाई दिखा. चौतरफा तेजी की बदौलत आज निवेशकों की संपत्ति में 7.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. सेंसेक्स पर लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला.  वहीं दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा. इस बीच, ऑनलाइन खानपान आपूर्तिकर्ता जोमैटो को 23 दिसंबर से जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह बीएसई सेंसेक्स के समूह में शामिल करने का फैसला किया गया है. 

चौंका रहा बाजार  

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, कि बाजार ने सबको अचंभे में डालने की अपनी क्षमता शुक्रवार को निफ्टी में 557 अंक के उछाल के साथ दिखाई थी और यह सिलसिला महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के दम पर जारी रहा.  
इस चुनाव का व्यापक राजनीतिक संदेश है और बाजार के नजरिये से यह बेहद सकारात्मक है.  भाजपा ने शनिवार को घोषित महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है. भाजपा की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है.  

ग्लोबल मार्केट का हाल 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट पर रहा. यूरोप के बाजार दोपहर के कारोबार में लाभ में थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे.  वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 74.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.  शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,278.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.  बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,961.32 अंक बढ़कर 79,117.11 अंक पर और निफ्टी 557.35 अंक चढ़कर 23,907.25 अंक पर बंद हुआ था . 

Trending news