Jaipur News: जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने 16 साल की नाबालिग पीड़िता के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त बाबूलाल को बीस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने 24 वर्षीय इस अभियुक्त पर एक लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदालत ने कहा है कि पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़ित को क्षतिपूर्ति राशि भी अदा की जाए. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म जैसा गंभीर अपराध किया है. यदि इसमें पीड़िता की सहमति भी रही थी तो भी यह अपराध की श्रेणी में ही माना जाएगा क्योंकि नाबालिग की सहमति कानून में कोई महत्व नहीं रखती है. 


अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने अदालत को बताया कि 22 सितंबर 2020 को पीड़िता के पिता ने प्रागपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में कहा गया कि बीती रात करीब 11 बजे पीड़िता अपने कमरे में सो रही थी. 


इस दौरान पड़ोस के गांव में रहने वाला अभियुक्त बाबूलाल दीवार कूदकर घर में आ गया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर वह अपनी पत्नी के साथ पीड़िता के कमरे में आया तो अभियुक्त धक्का-मुक्की कर वहां से भाग गया. 


रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि करीब तीन माह से अभियुक्त पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अदालत को बताया कि वह अभियुक्त को जानती है. घटना की रात अभियुक्त ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए थे.


इससे पहले भी अभियुक्त ने तीन बार उसके साथ दुष्कर्म किया था. अभियुक्त की ओर से उसे जान से मारने की धमकी देने के कारण उसने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी थी. दूसरी ओर अभियुक्त पक्ष की ओर से कहा गया कि दोनों परिवारों के बीच रंजिश के चलते उसे प्रकरण में फंसाया गया है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा और जुर्माने से दंडित किया है.   


यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 25 अप्रैल के फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ,19 जिलों में बारिश का अलर्ट


यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो मंदिर, जहां दर्शन करने से स्टूडेंट्स की लग जाती है नौकरी