America Plane Crash: अमेरिका में रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में अभी तक तीन अमेरिकी सैनिक समेत 18 शव बरामद किए गए हैं और कोई भी जिंदा शख्स नहीं मिला है. अमेरिकन एयरलाइंस जेट 5342 में चालक दल के चार सदस्य और 60 यात्री सवार थे.
Trending Photos
America Plane Crash: अमेरिका में बुधवार को भीषण विमान हादसा हुआ, जिसमें वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतरते समय अमेरिकन एयरलाइंस का एक जेट सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इस हादसे में अभी तक 18 शव बरामद किए गए हैं और कोई भी जिंदा शख्स नहीं मिला है. हालांकि, हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना के तीन जवानों के मौत की पुष्टि हो गई है. अमेरिकन एयरलाइंस जेट 5342 में चालक दल के चार सदस्य और 60 यात्री सवार थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि विमान और हेलीकॉप्टर का मलबा पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में डूबा हुआ पाया गया. संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि टक्कर स्थानीय समयनुसार रात 9 बजे के आसपास हुई है, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय जेट हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते वक्त एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया.
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342 में 60 यात्री और चालक दल के चार मेंबर सवार थे, जो करीब 400 फुट की ऊंचाई से करीब 140 मील प्रति घंटे की गति से हवाई अड्डे की तरफ आ रही थी, लेकिन पोटोमैक नदी के ऊपर उड़ान की ऊंचाई में तेजी से कमी आ गई. एक अधिकारी ने सीबीएस को बताया कि ब्लैक हॉक सिकोरस्की एच-60 पर अमेरिकी सेना के तीन सैनिक सवार थे.'
पोटोमैक नदी के पास रेस्क्यू ऑपरेशन
दुर्घटना में जीवित बचे लोगों के लिए पोटोमैक नदी के पास खोज और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें डीसी अग्निशमन डिपार्टमेंट, पुलिस अफसर और अमेरिकी तट रक्षक शामिल हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने किए सवाल
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा, 'मुझे रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुए भयानक हादसे के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं और स्थिति सामने आने पर अधिक जानकारी उपलब्ध कराऊंगा.'
हालांकि, कुछ घंटे बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट सवाल किया कि रात में विमान की लाइटें क्यों जल रही थीं? और कंट्रोल टॉवर ने हेलीकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि क्या करना है? उन्होंने कहा, 'यह एक बुरी स्थिति है और ऐसा लगता है कि इसे रोका जाना चाहिए था. अच्छा नहीं है!'
अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने कहा
अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने कहा कि दुर्घटना में कई मौतें हुईं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे. उन्होंने ने एक्स पर लिखा, 'हालांकि हम अभी तक नहीं जानते कि जहाज पर कितने लोग मारे गए, हम जानते हैं कि मौतें हुई हैं.'