Jaipur News: जयपुर में सचिवालय में राजस्थान पर्यटन विकास निगम और हुडको के बीच 415 करोड़ रुपये के ऋण हेतु एमओयू का आदान प्रदान किया गया. उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी और पर्यटन सचिव पर्यटन रवि जैन की उपस्थिति में राजस्थान पर्यटन विकास निगम और हुडको की ओर से सोमवार को सचिवालय में आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा एवं हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर के मध्य 415 करोड़ रुपये के ऋण हेतु एमओयू पर साइन किए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हुडको से 9.12 प्रतिशत की ब्याज दर पर 415 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन लोन का एमओयू आदान प्रदान किया गया है. राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं. 


एमओयू से पर्यटन विकास के लिए वित्तीय संबल मिलेगा. केन्द्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार प्रदेश का विकास करेगी,पर्यटन का विकास करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के तीर्थ स्थलों, स्मारकों,नये डेस्टीनेशन्स को और अच्छा बनाने के लिए कार्य किये जाएंगे.


हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर इस अवसर पर कहा कि इस एमओयू से राजस्थान में पर्यटन का तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि ऋण स्थगन अवधि 2 वर्ष की होगी, इसके बाद मूल राशि का पुनर्भुगतान शुरू होगा. इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह, आरटीडीसी के कार्यकारी निदेशक वित्त धीरज सिसोदिया, पर्यटन विभाग की वित्तीय सलाहकार गार्गी सिंह, उपनिदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.