विराटनगर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Virat Nagar News: विराटनगर के पावटा में क्षेत्र में सुख शान्ति और समृद्धि को लेकर रामलीला मैदान स्थित शिशु वाटिका में तरुण समाज पावटा के तत्वावधान मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया...
Virat Nagar News: विराटनगर के पावटा में क्षेत्र में सुख शान्ति और समृद्धि को लेकर रामलीला मैदान स्थित शिशु वाटिका में तरुण समाज पावटा के तत्वावधान मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया. कलश यात्रा कस्बे के सुभाष चौक स्थित केशव सागर धर्मशाला से बैण्ड बाजे के साथ प्रारम्भ हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर नाचती गाती हुई चलती रही. कस्बे में जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
कलश यात्रा कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए कथा स्थल रामलीला मैदान शिशु वाटिका पहुंची, जहां कथावाचक बालकृष्ण आचार्य ने श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भागवत सत्संग है और जहां सत्संग होता है. वहां भगवान अवश्य प्रकट होते हैं.
कथा वाचक ने कहा की व्यक्ति के जीवन में भावना का होना आवश्यक है और यही भावना वास्तविक भक्ति है. हर इंसान को अपने दिनचर्या में भगवान के लिए समय जरूर निकालना चाहिए इससे भगवान को दिन की शुरुआत से याद किया जाता है तो पूरा दिन अच्छा निकलता है. साथ ही दिलो दिमाग में शांति रहती है. यह प्रक्रिया पौरणिक समय चली आ रही है.
साथ ही राजा महाराज भी भगवान का स्मरण कर अपनी दिनचर्या की शुरआत करते थे और अपने राज्य व प्रजा के लिए भगवान से सुख शांति की कामना करते थे. आज के व्यस्तम समय मे कथा के माध्यम से भगवान का स्मरण किया जा सकता है, इसलिये अपना समय निकालकर हर व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है.
इस दौरान नगरपालिका चैयरमेन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, पूर्व ओएसडी महेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोटपूतली जिला संघ चालक पुरुषोत्तम कृष्ण मिश्रा, महेश पारीक, विद्या भारती प्रांतीय निरीक्षक अशोक कुमार पारीक, बद्री प्रसाद चौहान, तरुण समाज पावटा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष विकास पुजारी, महासचिव ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष सैन, सौरभ सौंठवालं, हिमांशु गौड़, लोकेश टांक, राहुल गोयल, सांवर बोहरा, प्रिंस शर्मा, रूद्रांश मिश्रा, यश बंसल, शुभम शर्मा सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि और समिति सदस्य उपस्थित रहें.
Reporter: Amit Yadav
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!