Ind vs Aus: बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे बड़ी जीत के लिए किसे दिया क्रेडिट, जानें

Ind vs Aus 1st Test: टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में 295 रन की जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शानदार आगाज किया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की रनों के मामले में ये सबसे बड़ी जीत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 25, 2024, 04:11 PM IST
  • बुमराह ने चटकाए 8 विकेट
  • रणनीति में बदलाव करेंगेः कमिंस
Ind vs Aus: बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे बड़ी जीत के लिए किसे दिया क्रेडिट, जानें

नई दिल्लीः Ind vs Aus 1st Test: टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में 295 रन की जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शानदार आगाज किया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की रनों के मामले में ये सबसे बड़ी जीत है.

बुमराह ने चटकाए 8 विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पर्थ में भारत की जीत के मुख्य 'सूत्रधार' कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए कुल 8 विकेट चटकाए.

वापसी पर गर्व हैः बुमराह

मैच खत्म होने के बाद कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने वाले बुमराह ने कहा, 'इस जीत से बहुत खुश हूं. पहली पारी में हम पर दबाव बनाया गया. लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, मुझे उस पर गर्व है. हम वाकई अच्छी तरह से तैयार थे. मैं बस सभी से कह रहा था कि अपनी प्रक्रिया और क्षमता पर भरोसा रखें क्योंकि यहां हमारे पास कुछ खास करने का मौका है. चाहे चुनौती कैसी भी हो अनुभव मायने रखता है, लेकिन अगर आपको अपनी क्षमता पर भरोसा है तो आप कुछ खास और अलग कर सकते हैं.'

उन्होंने यशस्वी जायसवाल को भी श्रेय दिया, जिन्होंने 161 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. साथ ही बुमराह ने विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी के लिए उनकी सराहना की.

रणनीति में बदलाव करेंगेः कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत से करारी हार उनके और उनकी टीम के लिए निराशाजनक है. दूसरे टेस्ट से पहले हम अपनी रणनीतियों में थोड़ा बदलाव करेंगे और कमबैक करेंगे.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन 295 रनों की शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़िएः ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने पलट दिया WTC का पासा, फाइनल में पहुंचने के लिए बस जीतने होंगे इतने मैच

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़