Jaipur News: जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क से बहुत ही रोचक खबर सामने आई है. शेरनी तारा के शावक के लिए मेहमाननमाजी गजब की हो रही है. शेरनी के शावक को अमेरिका से दूध मंगवाकर पिलाया जा रहा है. शुरुआत में एक दिन में 30-40 ML तक दूध पिलाया जा रहा था .लेकिन अब रोजाना एक लीटर तक दूध पिलाया जा रहा है. हालांकि दूध में पानी भी मिलाया जाता है.बताया जा रहा है कि इस दूध की कीमत 20,000 रुपए प्रतिकिलो लीटर है.वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर की देख-रेख में शावक को रखा जा रहा है.

 


शेरनी तारा ने दो महीने पहले अपने शावक को जन्म दिया था. जन्म देने के साथ ही तारा ने शावक को अपने से अलग कर दिया. इस कारण उसे उसकी मां का दूध नहीं मिल पाया. इसके बाद से बायोलॉजिकल पार्क के स्टाफ ने इस शावक का बखूबी ख्याल रखा. DCF जगदीश गुप्ता ने बताया कि इसके बाद से शावक को अमेरिका का विशेष दूध पिलाया जा रहा है. सबसे खास बात ही है. चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर एक बच्चे की तरह उसे शावक को रोजाना बोतल से दूध पिलाते हैं.

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दूध में शेरनी के दूध के समान सभी तत्व होते है. यह दूध भारत मे नहीं मिलता है. अमेरिका में लोग शेरों को पालते है, इसलिए वहां ये दूध आसानी से मिलता है. ये दूध वन विभाग द्वारा पहले से स्टॉक में रखा जाता है. कोई शावक अपनी मां से अलग होने पर उसे यही दूध पिलाया जाता है. मां का दूध नहीं मिलने के कारण शावक बहुत कमजोर हो गई थी, इसीलिए इसे यह दूध पिलाना बहुत ज्यादा जरूरी था. इसी वजह से शावक की जान बच पाई.


 

जिस तरह से इंसानों के बच्चों को दूध के साथ साथ उसकी डाइट बढ़ाई जाती है, ठीक उसी तरह शेरनी के शावक की डाइट दूध के साथ बढ़ाई जा रही है. उसे दूध के साथ अब चिकन सूप पिलाया जा रहा है. वहीं कुछ दिन में उसे मांस के टुकड़े भी डाले जाएंगे. शावक को अलग कमरे में रखा जा रहा है, उसे अकेला महसूस ना हो इसके लिए एक बच्चे की तरह टेडी बियर भी रखा गया, ताकि उसके साथ शावक खेलते रहे. उसकी निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है.