Jaipur news: बारिश का मौसम रेल संचालन के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. कई स्थानों पर अत्याधिक बारिश होने से रेल पटरियों के नीचे कटाव हो जाता है, जिससे ट्रेन संचालन बाधित होता है. ऐसी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बारिश के मौसम में विशेष प्रबंध किए हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबन्धक विजय शर्मा के निर्देशानुसार जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर मंडलों को अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जिन रेलखंडों पर अत्यधिक बारिश की संभावना होती है या फिर मौसम विभाग द्वारा आंधी, तेज हवा या भारी वर्षा की चेतावनी जारी की जाती है, ऐसे स्थानों पर तुरंत ही सघन निगरानी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. मौसम संबंधी सूचना या चेतावनी मिलते ही गैंगमेन/ पैट्रोलमैन को सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गश्त के दौरान किसी भी कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त ट्रेक अनुरक्षण की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. 


ये भी पढे़-  विजय थलापति और संजय दत्त की 'Leo' का फर्स्ट लुक जारी, पोस्टर देख रोमांचित हुए फैंस


कटाव की स्थिति से निपटने के लिए मिट्टी से भरे कट्टे, रोडी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में पत्थर खिसकने की आशंका रहती है, वहां पर अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं. जेसीबी व ट्रैक्टर की व्यवस्था की जा रही है, जिससे ट्रैक बाधित होने की स्थिति में तुरंत क्लीयर किया जा सके. साथ ही साथ आंधी, तेज हवा या भारी वर्षा के दौरान पेट्रोलिंग करने के आदेश भी देए गए हैं. मौसम संबंधी सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से ट्रैक की निगरानी भी की जाएगी.


REPORTER- Kashiram Choudhary