Jaipur news: छात्रों ने गले से खींच कर उडाया मंगलसूत्र, मुथूट फाइनेंस में जाकर किया ये काम
Jaipur news: चौमूं थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़ने की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अच्छे घरों के हैं और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले हैं.
Jaipur news: प्रदेश की राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर महिला के गले से मंगलसूत्र तोड़ने की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कल खादी बाग रोड पर एक बुजुर्ग महिला के गले से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने झपट्टा मारकर मंगलसूत्र तोड़ लिया और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- Right to Health Bill: डॉक्टर्स की मशाल यात्रा पहुंची पिलानी, कहा-आमजन सरकार नहीं चिकित्सकों के साथ है
CCTV फुटेज दोख दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कराई. इधर थानाधिकारी विक्रांत शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और आसपास में सीसीटीवी फुटेज खंगाले फुटेज में दो युवक बाइक पर नजर आए, फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी शशांक शर्मा और आदित्य सौकरिया को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी अच्छे घरों के और पढ़ाई में होनहार है.
ये भी पढ़ें- Sri-Ganganagar news: पिकअप और बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत, अन्य दो की हालत गंभीर
चोरी कर, मुथूट फाइनेंस में रखवाया गिरवी
कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले दोनों युवकों ने इस तरह की वारदात को मौज मस्ती करने के लिए अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवकों ने सोने का मंगलसूत्र मुथूट फाइनेंस की ब्रांच में गिरवी रखकर लोन ले लिया. सबसे हैरानी की बात तो यह होती है फाइनेंस कंपनी ने भी कोई बिल वाउचर नहीं मांगा और ऐसे में अगर कोई चोर चोरी करके सामान बैंक या प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों में रखता है तो उनसे अगर इस तरह से बिल वाउचर नहीं मांगा जाता है तो अपराध को बढ़ावा देने का काम भी इस तरह की फाइनेंस कंपनियां कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Alwar News: सरकारी विद्यालय का समायोजन, नोनिहाल शिक्षा से वंचित, ग्रामीण परेशान
पुलिस मुथूट फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों से भी पूछताछ कर सकती है. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में कई अन्य चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है.