Jaipur : तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म को लेकर दिया गया बयान तीखी प्रतिक्रियाएं बंटोर रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर सियासी नेताओं तक की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को निन्दनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के चलते सनातन धर्म का अपमान कर रही है. सनातन धर्म को नष्ट करने का आह्वान करने वाली कांग्रेस कोई दल नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्ता में आने का अधिकार नहीं- दीया


ऐसे लोगों को न सत्ता में रहने का अधिकार है, न सत्ता में आने का. आगामी चुनावों में जनता इन्हें करारा सबक सिखायेगी. दीया कुमारी ने कहा कि विश्व में श्रेष्ठ सनातन धर्म और संस्कृति प्रेम और सौहार्द की संस्कृति है. विदेशी आक्रांता भी सैंकड़ो वर्षों तक अनेक प्रयास के बावजूद इसे नष्ट नहीं कर पाये. 



सीएम गहलोत के कामों को बताया सनातन विरोधी


दीया कुमारी ने गहलोत सरकार के कार्यों को भी सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि आम जनता गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों से त्रस्त आ चुकी है और चुनावों में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि सनातन का अर्थ ही शाश्वत यानि सदा बना रहने वाला है. इसका न आदि है, न अंत. हमारा सनातन चिरकालिक है. अर्थात सनातन कल था, आज भी है और कल भी रहेगा. उन्हें आमजन से इसे नष्ट करने की बात करने वाले कांग्रेस सहित इंडी अलायंस का पूर्णतः बहिष्कार करने का आव्हान किया है.


यह भी पढ़ें...


देवर के हाथ-पैर बांधकर भाभी के साथ किया सामूहिक बलात्कार, बहुत दिनों से थी भाभी पर गंदी नजर