Jaipur news: रसोई का जायका बढ़ाने वाले टमाटर की कीमत आसमां में पहुंचने से सब्जियों का स्वाद बिगड़ गया है. जून के आखिरी सप्ताह से ही दाम में 60 फीसदी बढ़ोतरी से निम्न और मध्यम वर्ग परेशान हैं. शहर की सबसे बड़ी थोक मंडी मुहाना में थोक हाइब्रिड टमाटर के दाम 110 से 120 रुपए प्रतिकिलो रहे. लालकोठी, सांगानेरी गेट, मालवीय नगर, बजाज नगर, जगतपुरा मंडी में खुदरा दाम 160 से लेकर 180 रूपए तक रहे,,,, पॉश जगहों पर 20 से 30 फीसदी अधिक मुनाफाखोरी भी हावी हो रही है,,,, राजापार्क, सिविल लाइन, सी—स्कीम, मॉडल टाउन, वैशालीनगर, बापूनगर में टमाटर के दाम 210 से 230 रुपए किलो तक रहे,,,, कई रेस्टोरेंट, होटल में सब्जियों कीमत में भी बढ़ोतरी होना शुरू हो चुकी है.


सेब से भी महंगा टमाटर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि तीन साल में टमाटर की कीमत इस बार सेब से भी महंगी हो गई है. मुख्य वजह दूसरे राज्यों से हो रही कम आपूर्ति का होना है. आंध्र प्रदेश, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरू टमाटर के प्रमुुख उत्पादक राज्य हैं. भाव नगर, बस्सी, तूंगा, चौमूं से टमाटर की आवक न के बराबर है. शहर की मंडियों में टमाटर बेंगलुरू, महाराष्ट्र, हिमाचल के सोलन से आ रहा है. जामनगर सहित अन्य जगहों पर बारिश के चलते आवागमन के रास्ते भी बाधित हो चुके हैं. अगस्त के पहले सप्ताह में दाम में गिरावट से आमजन को राहत मिलेगी.


ऐसे समझें आवक का गणित


मुहाना मंडी में जून के आखिरी सप्ताह तक टमाटर की आवक 200 टन प्रतिदिन थी, जो अब 130 टन रह गई हैं. यहां बेंगलूरु से आठ व महाराष्ट्र से करीब 20 ट्रक आ रहे हैं. अन्य हरी सब्जियों के थोक दाम भी 50 रुपए प्रतिकिलो, खुदरा कीमतें 80 से 100 रुपए तक है. अदरक के फुटकर दाम 250 से 280 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं.


गर्मी के बाद तेज बारिश से फसलें खराब


मुहाना मंडी के आढ़तिए वसीम कुरैशी ने बताया कि तेज गर्मी के बाद तेज बारिश से फसलें खराब, पैदावार कम होने से दाम बढ़े हैं. विक्की मावर ने बताया कि राजधानी के आसपास के टमाटर फसलें पर्याप्त मात्रा में नहीं है.वहीं अन्य घरेलू फसलों के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. आदर्शनगर निवासी मुस्कान पारवानी ने बताया कि सलाद से लेकर सब्जी का जायका बढ़ाने में टमाटर सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है., आगामी दिनों में त्योहार का सीजन भी शुरू होगा, अचानक दाम बढ़ने से सभी महिलाएं परेशान हैं. अभी बच्चों के स्कूल भी खुल गए हैं, हर सब्जी का जायका बढ़ाने के लिए टमाटर बढ़िया रहता है. अचानक से कीमतें बढ़ने से बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. जल्द इसमें राहत मिले, ताकि रसोई का खर्च चलाना मुश्किल न हो यह भाव शुक्रवार को कुछ जगहों के फुटकर हैं अन्य जगहों पर भावों में फेरबदल हो सकता है.


जगह                  कीमत
ब्रह्मपुरी                 150
बजाजनगर               200


जगतपुरा                180
सिविल लाइन             200


राजापार्क                220
मालवीयनगर              200


लालकोठी                140 से 160
टोंकरोड                 180


सीकर रोड               220
वैशालीनगर               200


यह भी पढ़े- भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह ने दिखाया ग्लैमरस लुक, मचल गए दीवाने लोग