Jaipur News: सड़क सुरक्षा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन, परिवहन आयुक्त श्रीमती निधि सिंह समेत पहुंचे कई अधिकारी
Jaipur News: राजस्थान में सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 8 फरवरी को जयपुर में सड़क सुरक्षा प्रबंधन केंद्र एवं बीएलएस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया.
Rajasthan News: निर्वाण विश्वविद्यालय जयपुर में 8 फरवरी को सड़क सुरक्षा प्रबंधन केंद्र एवं बीएलएस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन संयुक्त परिवहन आयुक्त श्रीमती निधि सिंह और डॉ.एल.एन. पांडे परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग (सड़क सुरक्षा सेल) राजस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया. गौरतलब है कि निर्वाण विश्वविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला “सत्यम” के समापन समारोह से पूर्व इस सड़क सुरक्षा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया गया. डॉ. प्रेरणा अरोड़ा सिंह-निदेशक, सेंटर फॉर रोड सेफ्टी मैनेजमेंट के निर्देशन में यह कार्यशाला आयोजित की गई.
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन
समापन समारोह के अवसर पर संयुक्त परिवहन आयुक्त श्रीमती निधि सिंह ने भारत में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता के बारे जानकारी दी. डॉ.एल.एन. पांडे परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने सेमेरिटन कानून और जीवन रक्षा योजना के बारे में जानकारी दी. निर्वाण विश्वविद्यालय के चेयरमेन डॉ.एस.एल.सिहाग ने इस अवसर पर कहा कि डब्ल्यूएचओ सहयोग केंद्र फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर, एम्स, नई दिल्ली एवं परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में यह केंद्र स्थापित किया जा रहा है जो आने वाले समय में सभी के लिए कारगर सिद्ध होगा.
प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
सीईओ एंड वाइस चेयरमेन डॉ.आर.के.अरोड़ा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में इस केंद्र की स्थापना से सड़क सुरक्षा के प्रति सामुदायिक जागरूकता और समझ बढ़ेगी. कार्यशाला के अंत में एम्स से आये हुए सभी प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला के प्रमाण पत्र दिये गए. रजिस्ट्रार प्रो. पी.के. राघव ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, सेंटर फॉर रोड सेफ्टी मैनेजमेंट एवं एम्स से आये हुए अतिथियों और टीम मेंबर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित करवाने के बारे में आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- बहरूपिया बनकर या घूंघट लेकर नहीं जाएं स्कूल, ड्रेस कोड पालना जरूरी- मदन दिलावर