Anant Ambani और राधिका मर्चेंट की शादी में कई सितारे आए थे. इस शादी को लेकर अब मीका ने अपनी नाराजगी जाहिर की. मीका ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर वो किस बात से अनंत अंबानी से गुस्सा हैं.
Trending Photos
Mika Singh Not Happy With Anant Ambani: अंबानी खानदान (Ambani Family) ने अपने छोटे लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया. देश-विदेश से मेहमान आए और खूब धमाकेदार फंक्शन रहा. ये शादी 12 जुलाई को मुंबई में हुई थी. इस शादी के 6 महीने बाद बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह ने अनंत अंबानी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. मीका (Mika Singh) ने ना केवल शादी में परफॉर्म करने पर अपनी फीस के बारे में बताया बल्कि ये भी कहा वो एक बात से अभी भी खफा हैं.
इस बात से अनंत से नाराज हैं मीका
मीका सिंह ने इस बात का खुलासा लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में किया. मीका ने कहा- 'मैं अंबानी की शादी में परफॉर्म करने गया था.वहां पर उन्होंने सभी को काफी पैसे बांटे, मुझे भी मिले. लेकिन मैं एक बात से गुस्सा हूं. वो घड़ी जो उन्होंने बाकी करीबियों को दी थी वो मुझे नहीं मिली.मैंने तो बीच शो में अनंत अंबानी से गुजारिश भी की थी. कि अगर आप सुन रहे हैं भाई तो मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि मैं आपका छोटा भाई हूं एक घड़ी भेज देना.'
कितनी दी अनंत ने फीस?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड से लेकर विदेशी सिंगर्स ने परफॉर्म किया था. जिसमें सभी को काफी मोटी रकम दी गई. ऐसे में मीका ने भी अनंत और राधिका की शादी में दमदार परफॉर्मेंस से चार चांद लगाए थे. ऐसे में जब मीका से पूछा गया कि कितनी फीस मिली. इसका जवाब देते हुए मीका ने कहा- 'मुझे बहुत सारी मोटी फीस दी गई. लेकिन वो कितनी थी ये मैं आपको नहीं बता सकता. लेकिन आप अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि इतने पैसे से मैं 5 साल आराम से निकल जाएंगे. मेरा तो ऐसा कोई खर्चा भी नहीं होता.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.