Rajasthan News: परिवहन विभाग ने निजी फिटनेस जांच केन्द्रों पर बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग ने प्रदेश के 3 फिटनेस केन्द्रों को 6-6 महीने के लिए निलंबित किया है. दरअसल, जी मीडिया ने फिटनेस केन्द्रों की गड़बड़ियों का खुलासा किया था. 10 अक्टूबर को जी मीडिया ने 'मोबाइल से फोटो, ट्रक की फिटनेस' शीर्षक से खबर प्रसारित कर बताया था कि अजमेर के नसीराबाद में नंदन फिटनेस केंद्र में बगैर वाहनों की जांच के ही फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सितंबर माह में 682 वाहनों के जारी किए गए फिटनेस प्रमाण पत्र
खबर में खुलासा किया गया था कि हर महीने फिटेनस केन्द्र द्वारा महज 230 वाहनों की फिटनेस की जा रही थी, लेकिन सितंबर माह में एक साथ 682 वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए थे. खुलासे के बाद परिवहन मुख्यालय ने अजमेर आरटीओ को जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा था. जांच रिपोर्ट के आधार पर नंदन फिटनेस केंद्र को निलंबित किया गया है. 



6 महीने के लिए फिटनेस केंद्र को किया निलंबित
वहीं, 14 अक्टूबर को पाली के श्री बालाजी फिटनेस केंद्र की गड़बड़ियों का खुलासा किया था. इस फिटनेस केंद्र को भी 6 महीने के लिए निलंबित किया गया है. इसी तरह जालौर के जालौर फिटनेस केंद्र को भी 6 महीने के लिए निलंबित किया गया है. फिटनेस केन्द्रों की गड़बड़ियों पर परिवहन विभाग की सचिव शुचि त्यागी नाराज चल रही थी. उन्होंने जांच कर फिटनेस केन्द्रों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 



ये भी पढ़ें- खींवसर में 20 साल बाद लहराया भाजपा का झंडा, रेवंतराम डांगा बने खींवसर विधायक 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!