Rajasthan News: 20 दिसंबर को अजमेर-जयपुर हाईवे पर हुए अग्निकांड वाले यूटर्न कट को बंद करने में अभी समय लगेगा. इस मौत के कट को बंद होने में जुलाई 2026 तक समय लगेगा. दरअसल, राजधानी की दक्षिणी रिंग रोड नवम्बर 2020 में शुरू हो गई थी. इसके बाद शहर में आने और रिंग रोड पर जाने के लिए क्लोवर लीफ की टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


22 जनवरी, 2021 को कंपनी ने क्लोवर लीफ बनाने का काम शुरू कर दिया. जिस कंपनी को यह काम दिया गया, उसे मार्च, 2023 तक यह काम पूरा करना था यानी 21 माह में यह काम पूरा किया जाना था. थोड़ा बहुत काम शुरू होते ही कंपनी ने काम बंद कर दिया. एनएचएआइ कंपनी को नोटिस ही देती रही, लेकिन दोबारा से काम शुरू ही नहीं हुआ. मार्च, 2023 तक क्लोवर लीफ का काम शुरू ही नहीं हुआ. इसके बाद एनएचएआइ ने कंपनी को टर्मिनेट कर दिया और नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई. यह टेंडर प्रक्रिया भी करीब सवा साल तक चलती ही रही. 



जून 2024 में जाकर नई कंपनी को काम मिला. उसका भी काम अभी शुरुआती फेज में ही है. इस कंपनी को भी काम पूरा करने के लिए 21 माह का ही समय दिया गया है. इस हिसाब से जुलाई, 2026 तक काम पूरा होने की उम्मीद है. ऐसे में यह भी तय है कि जिस कट पर हादसा हुआ है, वह जुलाई 2026 तक बंद होगा. इसकी संभावना भी कम ही है. एनएचएआइ की उदासीनता की वजह से भांकरोटा से लेकर महापुरा तिराहे तक 2020 से ही जाम की स्थिति बनी हुई है, जो आज चार साल बाद भी बरकरार है. एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अजय आर्य का कहना है कि तय समय से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 



ये भी पढ़ें-  Weather Update: राजस्थान में मौसम का डबल अटैक! बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!