Jaipur News: कांग्रेस के विरोध पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रस पर पलटवार करते हुए निशाना साधा. कई दिनों से कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व NSUI भाजपा द्वारा भीमराव अंबेडकर के अपमान करने की बात को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी.  

 


इस मामले को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस पर पलटवार किया. मंत्री खर्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दिखावा करती रही है. कांग्रेस ने शुरू से बाबा साहब अंबेडकर का खूब अपमान किया है. पहले उन्हें मुंबई से चुनाव हरवाने व मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाने, अलग-अलग जगह पर उनके कार्टून प्रकाशित करवाने जैसे कृत्य करके कांग्रेस बाबा साहब का सदैव अपमान करती रही है.

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मंत्री खर्रा ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भारत रत्न की उपाधि दे दी गई. लेकिन बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न देने का कांग्रेस पार्टी को ख्याल भी नहीं आया. कांग्रेस के कई नेताओं के नाम से देश भर में स्मारक बनाए गए लेकिन बाबा साहब अंबेडकर के नाम अंबेडकर के नाम से कांग्रेस ने एक भी स्मार्क नहीं बनवाया. इस तरह के कृत्य शुरू से ही कांग्रेस करके बाबा साहब को अपमानित करती रही है.