Jaipur News : राजस्थान बार एसोसिएशन के मतदान संपन्न, जल्द जारी होंगे रिजल्ट
Jaipur News : सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद राजस्थान की बार एसोसिएशनों के शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया. राजस्थान में रजिस्टर्ड करीब 250 बार एसोसिएशनों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों के लिए शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने मतदान किया.
Jaipur : सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद राजस्थान की बार एसोसिएशनों के शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया. राजस्थान में रजिस्टर्ड करीब 250 बार एसोसिएशनों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों के लिए शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने मतदान किया. शुक्रवार को कई बार एसोसिएशनों में मतदान के बाद परिणाम भी घोषित हो गया. वहीं, शनिवार को राजधानी जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर सेशन कोर्ट, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन सहित अन्य बार एसोसिएशनों में मतगणना की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद राजस्थान की बार एसोसिएशनों के शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया. राजस्थान में रजिस्टर्ड करीब 250 बार एसोसिएशनों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों के लिए शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने मतदान किया. शुक्रवार को कई बार एसोसिएशनों में मतदान के बाद परिणाम भी घोषित हो गया.
वहीं शनिवार को राजधानी जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर सेशन कोर्ट, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन सहित अन्य बार एसोसिएशनों में मतगणना की जा रही है. शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को खोला गया. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना का काम शुरू किया गया. चुनाव परिणाम जानने के लिए बार एसोसिएशनों के बाहर अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. मतगणना का काम पूरा होने के बाद शाम तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों के लिए चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.
Reporter- Anup Sharma