Rajasthan News: बहुमंजिला इमारत के लिए अवैध रूप से पाइप लाइन डालने के मामले में जलदाय विभाग जल्द एक्शन ले सकता है. तत्कालीन अधीक्षण अभियंता सतीश जैन को चार्जशीट थमाई जा सकती है. इसके अलावा मल्टीस्टोरी सोसायटी को साल में पहली बार बिल थमाने की तैयारी में जुटा है. आखिर जी मीडिया की खबर के बाद कैसे जलदाय महकमे में हलचल मची? पढ़िए, इस खास रिपोर्ट में!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कही पूरे मामले को दबाने की कोशिश तो नहीं हुई?
बहुमंजिला इमारतों की स्टोरी से जलदाय महकमे में हलचल तेज हो गई है. दो दिन पहले दक्ष आशियाने तक अवैध रूप से पानी की पाइप लाइन पहुंचाने और बीसलपुर का पानी की सप्लाई करने को लेकर जी मीडिया ने खुलासा किया. सूत्रों की मानें, तो अब जलदाय महकमा तत्कालीन जयपुर प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता सतीश जैन को चार्जशीट थमा सकता है. दक्ष आशियाना बहुमंजिला इमारत को 11 माह बाद बिल थमाने की तैयारी भी की जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जब 14 दिसंबर को ही सतीश जैन ने नोटिस का जवाब दे दिया, तो डेढ़ महीने बाद भी अतिरिक्त मुख्य अभियंता दफ्तर ने कार्रवाई क्यों नहीं की? कहीं पूरे मामले को दबाने की कोशिश तो नहीं की गई ? डेढ़ महीने से फाइल का मूवमेंट बंद था.



आधारभूत ढांचे का नोटिस, लेकिन पानी चालू
जयपुर सर्किल साउथ के अधीक्षण अभियंता अनिल शर्मा ने दक्ष आशियाने को 47 लाख की आधारभूत ढांचे की राशि चुकाने का नोटिस थमाया. जिसमें कहा गया कि 15 दिन में राशि चुकाई जाएगी, नहीं तो आवेदन निरस्त किया जाएगा. लेकिन अभी तक दक्ष आशियाने ने आधारभूत राशि जमा नहीं करवाई. इसके बावजूद पानी की सप्लाई की जा रही है. हालांकि, अनिल शर्मा तो ये भी कह रहे है कि अब तक बहुमंजिला इमारत को कनेक्शन ही रिलीज नहीं किया गया. यदि कनेक्शन रिलीज नहीं हुआ, तो पानी की सप्लाई कैसे हो रही? कैसे अवैध पाइप लाइन से लाखों लीटर पानी की सप्लाई हो रही?



मंत्री ने पद संभालते ही लिया था चार्ज
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पद संभालते ही सतीश जैन से डब्लूएसएसओ निदेशक का चार्ज लिया था. क्योंकि वहां पर भी गंभीर शिकायतों की चर्चा थी. ऐसे में अब देखना होगा कि पूरा प्रकरण सामने आने के बाद जलदाय विभाग के जिम्मेदार कब तक कार्रवाई करेंगे? क्योंकि पीएचईडी में कई चार्जशीटों पर ब्रेक लगा हुआ है.



ये भी पढ़ें- पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त की बेरहमी से की हत्या, फिर सड़क ... 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!