Jaipur News: रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चौंपियनशिप 2022, उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ जयपुर द्वारा USIC वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चौंपियनशिप- 2022 में भारतीय रेल की पुरूष और महिला टीम ने लीग में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि USIC वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चौंपियनशिप-2022 में भारतीय रेल की पुरुष टीम ने हुए अंतिम राउंड रॉबिन लीग में चेक गणराज्य को 4-0 हराया. वहीं, महिला टीम ने चेक गणराज्य को 3-0 से हराकर लीग में पुरुष और महिला टीम स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 


पुरुष टीम स्पर्धा में रोनित भांजा-पूर्व रेलवे, अनिर्बन घोष-दक्षिण पूर्व रेलवे, अनुक्रम जैन-दक्षिण रेलवे और अनिर्बन नंदी-दक्षिण पूर्व रेलवे और महिला टीम स्पर्धा में सुतीर्था मुखर्जी-दक्षिण पूर्व रेलवे, प्राप्ति सेन-दक्षिण पूर्व रेलवे और पोयमंती वैश्य-मेट्रो रेलवे ने भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व किया. आगामी राउंड में विभिन्न स्पर्धाओं के एकल मुकाबले शुरू होंगे. 


इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल सहित कुल 05 देशों की टीमों (चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड एवं भारत) के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 25 नवंबर को रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा में आयोजित किया जाएगा.