Jaipur News: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पुष्पांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इंदिरा गांधी ने इतिहास ही नहीं बल्कि देश का भूगोल भी बदल दिया. पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी के सिद्धांतों से हमें सीख मिलती है. उनका जीवन हमें विरासत के रूप में मिला है. लेकिन मौजूदा हुकूमत उस विरासत को नहीं समझ रही. राहुल गांधी जी बार-बार लोकतंत्र और देश की बात करते है.


जयपुर - महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव को लेकर बोले गहलोत - कहा - दोनों राज्यों में माहौल हमारे पक्ष में दिख रहा है हमारा चुनाव अभियान अच्छा हुआ है, महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है हमें यकीन है कि हम सरकार बनाएंगे. 


उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी एक महान नेता थी, जिन्होंने इतिहास नहीं बल्कि उप महाद्वीप का भूगोल बादल दिया.  पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए और 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाया गया. दुनिया के इतिहास में कभी भी इस प्रकार से किसी मुल्क के टुकड़े नहीं हुए. उन्होंने गरीबी हटाओं का नारा दिया, भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया. आज दुर्भाग्य है कि वर्तमान में सत्ता में बैठे लोगों को इंदिरा गांधी की विरासत को याद करने में शर्म आती है, बल्कि सबको गर्व होना चाहिए.


यह लोकतंत्र है. सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन जिस प्रकार से व्यवहार किया जा रहा है. वो कभी खुद का इतिहास नहीं बना पाएंगे. आज राहुल गांधी भी गरीबों की बात कर रहे हैं, वो इसलिए बोल रहे हैं कि यह कांग्रेस की विरासत है. हमारी नीतियां, हमारे कार्यक्रम और हमारे सिद्धांत गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के लिए हैं. गरीब व्यक्ति चाहे किसी कौम का हो उसे आधार बनाकर हमने काम किया है.