Jaipur: विभिन्न मांगों को लेकर शहरी निकाय कार्मिकों के संगठनों की ओर से स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन दिया गया. संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ, राजस्थान नगरपालिका प्रशासनिक सेवा परिषद और नगर निगम कर्मचारी ट्रेड यूनियन, फायर यूनियन ने ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि अधिकतर निकायों की आर्थिक स्थिति खराब है और इस कारण निकाय कार्मिकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - OBC की 10 जातियों को मिला 20 करोड़ का बजट, गहलोत सरकार से जगी आरक्षण की आस!


साथ ही उनकी सेवानिवृति के बाद सेवा परिलाभ मिलने में भी विलंब हो रहा है. इसके लिए जरूरी है कि इसका भुगतान राज्य की समेकित निधि से किया जाए. साथ ही वर्ष 2018 से पहले ठेके सफाईकर्मियों को नियमित करने की भी मांग की गई है. गंभीर बीमारी से ग्रसित सफाईकर्मी के आश्रित को नौकरी देने की मांग भी ज्ञापन में पुरजोर तरीक से उठाई गई है. मंत्री शांति धारीवाल ने इन संगठनों के पदाधिकारियों को जल्द नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


Report: Deepak Goyal