OBC की 10 जातियों को मिला 20 करोड़ का बजट, गहलोत सरकार से जगी आरक्षण की आस!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1109104

OBC की 10 जातियों को मिला 20 करोड़ का बजट, गहलोत सरकार से जगी आरक्षण की आस!

सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक रूप से पिछली मिरासी समाज की 10 जातियों ने सरकार का आभार जताया है लेकिन समाज की यह मांग भी तेज हो गई है कि एमबीसी की तर्ज पर इन जातियों को भी अलग से आरक्षण मिले. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान में ओबीसी की 10 जातियों को सामाजिक और आर्थिक पुर्नत्थान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 करोड़़ के बजट की घोषणा की है. इस घोषणा के लिए समाज को आरक्षण मिलने की आस जगी है. 

सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक रूप से पिछली मिरासी समाज की 10 जातियों ने सरकार का आभार जताया है लेकिन समाज की यह मांग भी तेज हो गई है कि एमबीसी की तर्ज पर इन जातियों को भी अलग से आरक्षण मिले. फिलहाल सरकार ने 20 करोड़ का बजट जारी कर मिरासी समाज को बड़ी राहत मिली है क्योंकि आज से पहले इन जातियों के लिए इतनी बडी घोषणा नहीं हुई. ज़ी मीडिया ने भी इन जातियों के पुर्नस्थान के लिए मुद्दा उठाया था, जिसके बाद सरकार ने बजट में घोषणा कर बड़ी राहत दी.

यह भी पढे़ं- UP-Bihar के बाद Rajasthan में भी उठी जातिगत जनगणना की मांग! OBC नेताओं ने उठाई आवाज

राज्य सरकार तय करेगी मिरासी समुदाय की 10 जातियों का भविष्य 
मिरासी समुदाय की 10 जातियों का भविष्य सरकार तय करेगी. ओबीसी की इन 10 जातियों को एमबीसी में शामिल करना है या नहीं, दूसरे कोटा बनाना है या नहीं, इसका फैसला सरकार को ही करना होगा.ये जातियां चाहती हैं कि गुर्जरों की तरह अलग से आरक्षण दिया जाए. गुर्जर समेत 5 जातियों को ओबीसी में से 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, जिसे एमबीसी नाम दिया गया है.

सर्वे पर हुआ था विवाद, कब होगा वस्तुस्थिति का चित्रण
ये 10 जातियां हैं मुस्लिम मिरासी, मांगणियार, ढाढी, लंगा, दमामी, मीर, नगारची, राणा, बायती और बारोट. 2 साल पहले इन्ही जातियों की सामाजिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक और आर्थिक वस्तुस्थिति जानने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वे की कार्रवाई को शुरू किया था लेकिन दूसरी जातियों के विरोध के कारण ये सर्वे फाइलों में ही बंद हो गया. 2019 में कई जिलों से इन जातियों की रिपोर्ट भी मांगी गई थी लेकिन जातियों के आपसी विवाद के कारण सर्वे नहीं हो पाया.

समुदाय की 5 लाख की आबादी का दावा
ये सभी 10 जातियां भी भारत पाकिस्तान के बंटवारे के समय बंट गई यानि इन जातियों के कुछ लोग भारत में रह गए और कुछ पाकिस्तान में. अब देश में इनकी आबादी इतनी नहीं है लेकिन फिर भी राजस्थान में 5 लाख से ज्यादा आबादी का दावा किया गया है. मिरासी समाज विकास संस्थान ने सरकार से गुहार लगाई है कि इन जातियों का सर्वे करवाकर इन्हें एमबीसी की तर्ज पर आरक्षण मिले क्योंकि ये जातियां सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ी हुई है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या निस्तारण करती है?

 

Trending news