Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर के इस चित्रकार ने अपनाया अनोखा तरीका, इस प्रकार किया रामलला का स्वागत
Ram Mandir: कल होने वाले रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, राजधानी छोटी काशी भी राममय नजर आ रही है. जयपुर वासी अपने-अपने तरीके से कल रामलाल का स्वागत करेंगे.
Ram Mandir: कल होने वाले रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, राजधानी छोटी काशी भी राममय नजर आ रही है. जयपुर वासी अपने-अपने तरीके से कल रामलाल का स्वागत करेंगे. वही चित्रकार नवीन शर्मा ने भी रामलाल के स्वागत के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया. नवीन शर्मा ने 6 साल से अधिक के अथक प्रयास से सम्पूर्ण रामचरित्र मानस की एक दुलर्भ कलाकृति का चित्रण किया है.
कला विशेषज्ञों ने अवलोकन किया
शर्मा की इस मानस कलाकृति का बहुत से सन्तों व कला विशेषज्ञों ने अवलोकन किया है, और सभी का मत है कि चित्रकार नवीन शर्मा ने संत शिरोमणी श्री गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा रचित सम्पूर्ण "रामचरित्र मानस को अपनी अद्वितीय चित्रकारी के माध्यम से जीवन्त कर दिया है. इस चित्रकारी के जरिये प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के सबसे भव्य दिव्य दर्शन का लाभ सभी भक्तगणों को प्राप्त हो सकेगा.
नये रूप में प्रचारित और प्रसारित
इस कलाकृति के जरिये मानस का बखान आकर्षित करती इस कला के रूप में पूरे विश्वभर में नये रूप में प्रचारित और प्रसारित होगा. जिससे सभी सनातनी हिन्दू विशेष तौर पर युवा वर्ग का इस मानस चित्रकारी के जरिये संत शिरोमणी श्री गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा रचित "रामचरित्र मानस की ओर विशेष आकृषण बढेगा. जिससे हिन्दू धर्म, सनातन धर्म,भारत की धार्मिक कला और संस्कृति का पूरे विश्व भर में प्रभाव और भी अधिक बढ़ेगा.
श्रीरामचन्द्र जी के जीवन चरित्र
इस कलाकृति को अयोध्या में स्थित प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर के परिसर में भव्य रूप से वहां आने वाले भक्तगणों को इस कलाकृति के जरिये प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के जीवन चरित्र के सरल, आकर्षित और भव्य दर्शन लाभ के लिए सदैव के लिए प्रदर्शित किया जाए. इस क्रम में गलताधीश महंत श्री सम्पत कुमार जी राम जन्मभूमि ट्रस्ट के आमन्त्रण पर इस चित्र की एक प्रति अयोध्या लेकर गए हैं.
यह भी पढ़ें:स्कॉर्पियो गाड़ी और बुलेरो गाड़ी की जोरदार भिड़ंत,1 की मौत,8 घायल