Sanju Samson Century: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों प्रचंड फॉर्म में हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें गियर में बल्लेबाजी की. सैमसन ने आतिशी अंदाज में शतक ठोक साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने लगातार दूसरा टी20 शतक ठोक दिया है.
Trending Photos
IND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों प्रचंड फॉर्म में हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें गियर में बल्लेबाजी की. सैमसन ने आतिशी अंदाज में शतक ठोक साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने लगातार दूसरा टी20 शतक ठोक दिया है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सेंचुरी जमाई थी.
बांग्लादेश के खिलाफ बनाए थे 111 रन
बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन ने महज 47 गेंद में 111 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इस बार सैमसन ने उसी अंदाज में अफ्रीका गेंदबाजों की धुलाई कर दी. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद उतरते ही सैमसन भूखे शेर की तरह प्रोटियाज टीम पर टूट पड़े. संजू ने 50 गेंद में 107 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के देखने को मिले.
तिलक वर्मा फिफ्टी से चूके
संजू सैमसन को युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का साथ नहीं मिला. लेकिन तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन बदकिस्मती से अर्धशतक से चूक गए. टीम इंडिया की तरफ से दमदार शुरुआत देखने को मिली. टीम ने 15 ओवर से पहले ही 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. कप्तान सूर्यकुमार यादव की तरफ से 21 रन का योगदान देखने को मिला.
भारत ने मेजबानों को दिया बड़ा टारगेट
टीम इंडिया ने संजू सैमसन की दमदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने बड़ा टारगेट रख दिया है. हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए. जिसके चलते टीम 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन के स्कोर पर 202 रन बनाने में कामयाब हुई. अब जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आ चुकी है.