Jaipur: जयपुर के बगरू थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया. डीसीपी जयपुर पश्चिम वंदिता राणा के निर्देशन और थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की 7 बोतल, 35 अद्धे, 157 पव्वे तथा 33 बोतल बीयर व 240 पव्वे देशी शराब के जब्त किये गए हैं. डीसीपी वन्दिता राणा ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस थाना बगरू पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राम सिंह सुपरविजन एवं एसीपी बगरू देवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण नेतृत्व में पुलिस थाना बगरू की अलग अलग दो टीमें गठित की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली टीम में उपनिरीक्षक जालम सिंह, कांस्टेबल रामचन्द्र, मुकेश कुमार तथा दूसरी टीम में सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह, कांस्टेबल रामेश्वर व नानगराम को शामिल किया गया. पहली टीम ने एसआई जालम सिंह के नेतृत्व में हिम्मतपुरा श्मशान घाट के पास दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे इकबाल खान के कब्जे में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी इकबाल को मौके पर गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी टीम ने एएसआई राम सिंह के नेतृत्व में हिम्मतपुरा गांव में ही दबिश देकर जनक सिंह उर्फ गणेश के कब्जे से अवैध देशी शराब के 58 पव्वे बरामद कर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी आबकारी अधिनियम के कई प्रकरण दर्ज हैं.


गिरफ्तार आरोपी
इकबाल (42) पुत्र रोशन खां कलाल मुसलमान निवासी ग्राम पोस्ट मण्डावरी पुलिस थाना फागी जिला जयपुर हाल दरसुलिया कच्ची बस्ती, बगरु और जनक सिंह उर्फ गणेश (19) पुत्र मंगल सिंह राजपूत निवासी गावं पवालियां पीह थाना पिलवा तह. परबतसर नागौर के रहने वाले हैं.


Reporter - Amit Yadav


खबरें और भी हैं...


कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना


Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा


अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ


चितौड़गढ़: शौच के दौरान हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पति ने की तोड़फोड़