Jaipur: ऑनलाइन शराब बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
Jaipur news: प्रदेश में चुनावी माहौल है और ऐसे में आचार संहिता के बीच बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब की सप्लाई बदस्तूर जारी है. ऑनलाइन शराब की सप्लाई बेखौफ होकर शराब माफिया कर रहे हैं.यह मामला राजधानी जयपुर में देखने को मिला.
Jaipur news: प्रदेश में चुनावी माहौल है और ऐसे में आचार संहिता के बीच बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब की सप्लाई बदस्तूर जारी है. खास बात यह है कि अब शराब माफियाओं ने शराब सप्लाई करने का नया तरीका अख्तियार कर लिया है. अब व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन शराब की सप्लाई बेखौफ होकर शराब माफिया कर रहे हैं.यह मामला राजधानी जयपुर में देखने को मिला.
ऑनलाइन तरीके से शराब की तस्करी
जहां पर ईस्ट जिला स्पेशल टीम और प्रताप नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन शराब की सप्लाई करने वाले माफियाओं पर अपना शिकंजा कसा. पकड़े गए सभी बदमाश अवैध रूप से ऑनलाइन तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में पिंटू, नरेंद्र, योगेंद्र, मोहित, प्रदीप कुमार और नवीन शामिल हैं.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि यह सभी बदमाश ऑनलाइन तरीके से डिमांड के अनुसार शराब की सप्लाई कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने धरपकड़ करते हुए सभी आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से सप्लाई में इस्तेमाल दो स्कूटी भी जब्त की है.
भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
आचार संहिता के दौरान पुलिस की सख्त धरपकड़ के चलते चोरी छुपे यह सभी बदमाश ऑनलाइन तरीके से शराब बेचान कर रहे थे. पेमेंट भी ऑनलाइन तरीके से लिया जा रहा था. पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में लाखो रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. आरोपी पहले भी शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.
एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
लहाल प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक्साइज एक्ट में सभी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों का नेटवर्क खंगालने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: होम वोटिंग के पांचवा दिन 6 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने किया मतदान