Jaipur: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर द्वारा सोमवार को सूत्र-सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनीष बेनीवाल मुख्य अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहर राजस्थान को उसके दलाल कजोड़मल तिवाड़ी (प्राईवेट व्यक्ति) से 10 लाख 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते-देते गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसीबी मुख्यालय को एक सूत्र सूचना मिली कि आर.एस.सी इन्फ्राटेक डवलपरस् एल. एल.पी द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर एवं केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, जयपुर में चल रहे अपने कार्यों एवं टेण्डरों के लिए अधिकारियों को भारी मात्रा में रिश्वत दी जा रही है. 


प्राप्त सूचना का गोपनीय सत्यापन एवं तकनीकी विश्लेषण ब्यूरो मुख्यालय की तकनीकी शाखा द्वारा किया गया और करीब तीन महीने तक निगरानी की गई. सूचनाओं से पता चला कि कजोड़मल तिवाड़ी प्रतिनिधि फर्म आर.एस.सी. इन्फ्राटेक डवलपरस् एल.एल.पी. को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर शहर द्वारा प्राप्त हरमाड़ा-बढ़ारना बीसलपुर योजना जयपुर शहर पाईपलाइन का 32 करोड़ राशि का टेंडर मिलने पर उसकी एवज में मनीष बेनीवाल तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य अभियंता ग्रामीण हाल मुख्य अभियंता शहर राजस्थान कमीशन के रूप में लाखों रुपये की रिश्वत प्रदान की जानी है.


इस सूचना के आधार पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल, पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण और उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई की गई.


इनको भी किया गया गिरफ्तार
प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर शफीक मोहम्मद कनिष्ठ सहायक और विनोद कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर क्षेत्र को भी बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी टीम द्वारा आरोपी शफीक मोहम्मद कनिष्ठ सहायक के निवास की तलाशी में 6 लाख रुपये से अधिक नगद राशि बरामद हुई है. 


एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ और इनके विभिन्न स्थानों पर तलाशी जारी है. जानकारी में आया है कि गिरफ्तार घूसखोर चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल के सरकारी आवास पर 2007 में भी एसीबी सर्च कंडक्ट कर चुकी है.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.