Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट ने डेयरी संघों की भर्तियों में अनियमितता और आरक्षण का लाभ नहीं देने से जुड़े मामले में राज्य के प्रमुख सहकारिता सचिव और आरसीडीएफ के सीएमडी सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जस्टिस इन्द्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश जयपुर डेयरी में सविंदा पर 20 वर्षो से बॉयलर आपरेटर के पद पर काम कर रहे हनुमंत सिंह मीणा की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.


यह भी पढे़ं- REET लेवल 1 की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद लगने लगे आरोप, कल से जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी


 


याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा ने अदालत को बताया कि डेयरी के कई संघों में अलग-अलग पदों के लिए 503 पद विज्ञापित किये गए थे. इनमें बॉयलर आपरेटर के 9 पदों के लिए भी भर्ती की गई. याचिका में कहा गया कि बायलर ऑपरेटर के पद की भर्ती में आरक्षित वर्ग के लिए पद का आरक्षण नहीं रखा गया. 


इसके अलावा भर्ती में कई अयोग्य लोगों को भी शामिल कर उनका चयन कर लिया गया. इसके अलावा भर्ती में याचिकाकर्ता के अनुभव को विभाग ने नजरअंदाज कर दिया, जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.


Reporter- Mahesh Pareek