Jaipur: ओबीसी आरक्षण में संशोधन और गायों में लंपी बीमारी से लेकर हो रही मौत से आक्रोशित जनतांत्रिक युवा मोर्चा ने 20 सितंबर को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है. मोर्चा के संयोजक महिपाल सिंह ने बताया ओबीसी वर्ग के युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है, जिससे ओबीसी समाज अन्य समाजों की उपेक्षा में पिछड़ता जा रहा है. जिसके चलते समाज की स्थिति बड़ी ही दयनीय हो गई है.

 


 

इसी के साथ ही महिपाल में कहा राज्य सरकार गायों में होने वाली लंबी बीमारी को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है. सरकारी दावे के अनुसार 5 हज़ार गायों बीमारी से मरना बताया जा रहा है. जबकि गांवों और दूर-दराज के इलाकों में बड़ी संख्या में लाखों की तादाद में गाय दम तोड़ चुकी है. पशु चिकित्सक और उनकी टीम गांव में नहीं जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. राज्य सरकार तुरंत सभी जिलों के पशु चिकित्सालय को निर्देशित करें कि वह गांव में जाकर गायों का इलाज सही ढंग से करें, जिससे गायों की मौत नहीं हो. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार गाय के नाम पर टैक्स लेती है, लेकिन उसका पैसा गाय पर खर्च नहीं किया जा रहा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा सरकार जल्द से जल्द पशुपालकों को प्रति गाय पर 50 हज़ार का मुआवजा दें, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिले. महिपाल ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 19 तारीख तक सरकार समस्या का समाधान करती है तो 20 तारीख को विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

Reporter- Anup Sharma

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- भगवान की मूर्ति पर दिखे लंपी बीमारी के लक्षण, दर्शन के लिए मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी