Jaipur: साप्ताहिक कार्यक्रम की श्रंखला के तहत एकल तबला वादन
वेदांत ने तीन साल की उम्र में तबले की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता और गुरु राम शर्मा से ली.
Jaipur: साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंखला में उभरते युवा कलाकार तबला नवाज वेदांत शर्मा ने तबले पर अपनी उंगलियों का ऐसा जादू चलाया दर्शक वाह-वाह कर उठे. कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि 9 वर्षीय कलाकार वेदांत ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत उठान, पैराकार, बनारस जाने की बाट, धीक धीनना, दिल्ली घराने की कामद, धा तिट धाधा तिट के बाद रेला, गत तिल्ली, फरमाइशी चक्रधार गत, बजाकर लोगों की वाही वाही लूटी.
वेदांत ने तीन साल की उम्र में तबले की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता और गुरु राम शर्मा से ली. इसके बाद बनारस के तबला वादक ऋषभ पटेल से तबले की तालीम ली . हाल ही में उस्ताद अल्ला रखा के शिष्य सलामत हुसैन से पंजाब एवं अजराड़ा घराने की तालीम ले रहे हैं. वेदांत को छोटी सी उम्र में ही कई प्रसिद्ध मंचों का तबला वादन करने का सौभाग्य मिला . वेदांत के साथ नगमे पर हारमोनियम पर रमेश मेवाल एवं सारंगी पर पद्मश्री मोइनुद्दीन खान के भतीजे साबिर खान ने संगत करी. संस्था आगामी कार्यक्रम में युवा तबला वादक वेदांत को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगी.
Reporter- Anup Sharma
खबरें और भी हैं...
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान
श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर
नए साल से पहले दिसंबर से मेष-मिथुन के साथ इन राशियों होगी मौज, शुक्र, बुध और सूर्य की कृपा बरसेगी