Jaipur: छात्रा के अपहरण मामले का खुलासा, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध हथियार और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है. 8 अक्टूबर को कानोता इलाके में कैम्बे गोल्फ रोड पर गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के साथ लूट की वारदात हुई थी.
Jaipur: राजधानी जयपुर में एक छात्रा का अपहरण के प्रयास, मारपीट, छेड़छाड़ और लूट के मामले में कानोता थाना और ईस्ट जिला स्पेशल टीम को संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सनी उर्फ सनी शर्मा, राहुल जाट और दाऊ हैं. तीनों आरोपी भरतपुर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध हथियार और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है. 8 अक्टूबर को कानोता इलाके में कैम्बे गोल्फ रोड पर गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के साथ लूट की वारदात हुई थी. कार सवार बदमाशों ने जयपुर में पढ़ने वाली छात्रा के साथ रात के अंधेरे में मुंह बंद कर मारपीट की. बदमाशों ने छात्रा को जबरन किडनैप करने का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाश लड़की के साथ मारपीट कर उसके दांत तोड़ कर और सर में भारी वस्तु से वार कर फरार हो गए थे.
फरार होने से पहले बदमाशों ने गाड़ी में से छात्रा के सिर पर बीयर की बोतल भी मारी थी. जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना के बाद बदमाश पीड़िता का बैग समेत अहम दस्तावेज लूट कर फरार हो गए. घटना के विरोध में हॉस्टल्स की तमाम गर्ल्स में हाईवे जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. घटना की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस में बदमाशों की तलाश शुरू की.
मुखबिर से मिली सूचना और जिला स्पेशल टीम सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने सभी बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ में सामने आया कि सभी बदमाश शराब पीने के आदी हैं. मौज मस्ती करने के लिए और नशा करने के लिए सुनसान जगहों पर राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं और हथियार दिखाकर लूटपाट करते हैं. बदमाशों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले अन्य थानो में पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस की टीम पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई
यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन
यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों