यूट्यूबर एलवीश और मंत्री पुत्र के मीटअप से जयपुर का सिस्टम हुआ हैंग! पुलिस करती रही एस्कॉट
Jaipur News : फेमस यूट्यूबर एलवीश यादव अपनै फैंस से मीटअप के लिए जयपुर पहुंचे, जहां उनके फैंस की लम्बी कतार दिखाई दी, जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा.
Jaipur News : जयपुर में यूं तो आए दिन पर्यटकों से लेकर सेलिब्रिटी की लाइन लगी रहती है, लेकिन ईद के मौके पर एक यूट्यूबर ने जयपुर को जाम में फंसा दिया. इस यूट्यूबर के पीछे-पीछे फैंस का हुजूम घूमता रहा और जयपुर पुलिस यूट्यूबर का साथ देते हुए एस्कॉट करती रही. साथ में एक मंत्री पुत्र भी थे, जो सारी व्यवस्था करवाते चले.
दरअसल फेमस यूट्यूबर एलवीश यादव अपनै फैंस से मीटअप के लिए जयपुर पहुंचे, जहां वो एक होटल से निकल कर जयपुर के सबसे व्यस्तम MI रोड से पहुंचे, जहां उनके फैंस की लम्बी कतार दिखाई दी, जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. पुलिस का भारी जाब्ता भी एलवीश की गाड़ी के साथ चलता रहा. इस दौरान सारे नियमों की भी धज्जियां उड़ती दिखाई दी. बाइक पर फैंस भी बिना हेलमेट के चलते दिखाई दिए तो एलवीश के साथी बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते दिखाई दिए.
इसका एक वीडियो एलवीश यादव ने खुद यूट्यूब पर पोस्ट किया है,जिसका नाम Biggest Meetup In Jaipur With Babu Bhaiya है. इसमें उनके साथ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पुत्र कृष्णवर्धन सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जैसा दिखाई दे रहा है कि पुलिस के एस्कॉट और ट्रैफिक की सारी व्यवस्था मंत्री पुत्र ने ही करवाई थी.
वीडियो के एक हिस्से में कृष्णवर्धन एक पुलिस अधिकारी से भी बात करते हैं और उनसे ट्रैफिक व्यवस्था का हाल चाल पूछते हैं. साथ ही किस किस ने व्यवस्था संभाली इसकी भी पूछताछ करते हैं जिसके जवाब में सामने पुलिस अधिकारी बताता है कि SHO सोडाला,ACP साहब,और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एलवीश, मंत्री पुत्र और उनके साथ बार बार 'जयपुर का सिस्टम हैंग हो गया है' कहते नजर आ रहे हैं. इस घटनाक्रम के चलते कई घंटों तक जयपुर की जनता जाम से दो चार होती रही.
एलवीश के इस 20 मिनट के वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. एलवीश के यूट्यूब पर 4 .2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वीडियो के अंत में एलवीश ने फिर से जयपुर में आ कर इस तरह के मीट अप कि बात कही है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान पुलिस का अपराधियों पर वज्र प्रहार, 32 जिलों से 8950 बदमाश गिरफ्तार