पन्ना में चमकी किसान की किस्मत, मिला 7 कैरेट का हीरा, जानें कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2517478

पन्ना में चमकी किसान की किस्मत, मिला 7 कैरेट का हीरा, जानें कीमत

mp news-देश दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है, यहां की मिट्टी किसी को भी राजा बना देती है. एक बार फिर पन्ना में एक किसान की किस्मत चमक उठी है, कोरोना काल में सारे काम ठप होने के बाद किसान ने खेत पर खदान शुरू की थी.

पन्ना में चमकी किसान की किस्मत, मिला 7 कैरेट का हीरा, जानें कीमत

madhya pradesh news-पन्ना की मिट्टी सब्जियों और फसल की जगह हीरे उगल रही है. पन्न जिले में गांव जरुआपुर के किसान दिलीप मिस्त्री पिता गुरुपद मिस्त्री को शनिवार एक बार फिर 7.44 कैरेट का हीरा मिला है. अभी तक किसान और उसके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके हैं.

हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है. किसान दिलीप ने चार किसानों के साथ कोरोना काल में खदान लगाने का काम किया था. 

4 लोग चला रहे हैं खदान
किसान दिलीप अपने चार साथियों के साथ खदान चला रहे हैं. उन्हें अबतक खदान से 14 हीरे मिल चुके हैं, उन्हें सबसे बड़ा हीरा 16.10 कैरेट का मिला है. दिलीप ने शनिवार को मिले हीरे को कार्यालय में जमा कराया है. जिसे आने वाली हीरा नीलामी रखा जाएगा. हीरा पारखी ने बताया कि हीरा कम उज्जवल किस्म का है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. 

कोरोना में शुरु किया था काम
किसान दिलीप और उनके सभी साथी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके और सभी साथियों के पास 3 एकड़ से कम जमीन है. दिलीप ने बताया कि साल 2019-2020 में जब अभी काम ठप हो गए थे. तब उन्होंने अपने गांव जरुआपुर में अपने खेत में पट्टा बनवाकर हीरा खनन का काम शुरू किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें जो हीरा मिला है वो इस साल का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है. 

हीरा मिलने पर जताई खुशी 
दिलीप ने बताया कि हीरा मिलने से काफी खुशी है , जो शब्दो में बयान नहीं की जा सकती है. हीरा नीलाम होने के बाद सभी चार साथी आपस में पैसा बांट लेंगे. अपने हिस्से के पैसों से वह अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई और उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे

Trending news