Jaipur Tanker Blast News: राजस्थान के जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (Jaipur-Ajmer National Highway)पर 20 दिसंबर 2024, शुक्रवार की सुबह हुए अग्निकांड से पूरा देश सहम गया था. भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास 18 टन LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट से 50 से अधिक लोग जिंदा जल गए थे, जिसमें से 13 लोगों ने पहले ही दम तोड़ दिया था. अब आग में झुलसे दो और घायलों यूसुफ और नरेश बाबू की मौत हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ट्रक चालक युसूफ भीलवाड़ा से जयपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हुआ और ट्रक में बैठा युसूफ आग की लपटों से घिर गया. भांकरोटा अग्निकांड में युसूफ बुरी तरह से झुलस गया था.  उसका शरीर 90 प्रतिशत जल गया था, जिसके बाद से युसूफ अस्पताल में भर्ती था, लेकिन आज युसूफ मौत हो गई. बता दें कि युसूफ के बेटियां और तीन बेटे है, जिनके सिर से अब पिता का साया हट गया है. 



नरेश ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
भांकरोटा अग्निकांड में यूपी निवासी नरेश भी बुरी तरह से जल गए थे. SMS अस्पताल में इलाज के दौरान आज नरेश ने दम तोड़ दिया. नरेश की 2 मासूम बेटियां है जो इस त्रासदी से अनजान हैं. वहीं, नरेश के पिता है अंधे हैं, जिनके लिए बेटे को खोने का दुख किसी पहाड़ के नीचे दबने से कम नहीं है. नरेश का पूरा परिवार मौत की खबर से पूरी तरह से टूट चुका है. इस हादसे में किसी ने अपना बेटा, किसी ने अपना भाई, किसी ने पति, तो किसी ने अपना पिता खोया है.



ये भी पढ़ें- घरवालों की एक बड़ी लापरवाही... और 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!