शातिराना अंदाजः जयपुर में दूध की आड़ में शराब की तस्करी, 300 बोतलें अवैध शराब बरामद, 30 लाख रुपए है कीमत
जयपुर के चौमूं क्षेत्र से शराब तस्करी से जुड़ा एक शातिराना मामला सामने आया है, जहां दूध की आड़ में तस्कर अवैध शराब खफा रहे थे. चंडीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी ये शराब थानाधिकारी रेवतसिंह,PO सुमेर सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई.
जयपुरः राजधानी जयपुर की दौलतपुरा आबकारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब से भरे हुए टैंकर को जप्त किया है. टैंकर से पुलिस ने करीब 3 हजार अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं. प्रहरा अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया दूध की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी दूध के टैंकर में शराब की पेटियां भरी हुई थी, ताकि किसी को सन्देह नहीं हो.शराब चंडीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.
आबकारी थाना पुलिस ने आरोपी युवक दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. आखिर इस नेक्स्स में कौन-कौन लोग जुड़े हैं. दौलतपुरा आबकारी थाना प्रभारी रेवत सिंह और प्रहराधिकारी सुमेर सिंह के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
हम आपको बता दें कि इससे पहले 6 माह में आबकारी थाना पुलिस अवैध शराब से भरे हुए करीब 5 ट्रक पकड़ चुकी है. शराब तस्कर इसी रास्ते से होकर गुजरात में शराब की तस्करी करते हैं. लेकिन आबकारी पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.