Viral Video: `तुम सरकार से पूछकर पैदा हुए थे क्या? वरिष्ठ IAS गायत्री राठौड़ के गैर जिम्मेदाराना बयान पर मचा बवाल
Jaipur News: राजस्थान के एक वरिष्ठ आईएएस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी समस्या लेकर पहुंचे बेरोजगार युवक- युवतियों को बहुत गैर जिम्मेदाराना जवाब देती नजर आ रही हैं.
Rajasthan News: जनता के हितों के लिए काम करने वाले वाले वरिष्ठ अफसर से गैर जिम्मेदाराना बयान की उम्मीद नहीं की जाती, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कुछ और ही बया कर रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो में राजस्थान की एक वरिष्ठ आईएएस अफसर नजर आ रही हैं, जिनका बयान सुन लोग हक्का-बक्का रह गए. 20 सेकंड के इस वीडियो में वरिष्ठ आईएएस यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि 'तुम सरकार के पूछकर पैदा हुए थे क्या?' हालांकि, वीडियो कब का है, इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
अपनी समस्या लेकर पहुंचे बेरोजगार युवा
वीडियो में दिख रही वरिष्ठ आईएएस गायत्री राठौड़ हैं. वीडियो जयपुर के स्वास्थ्य भवन का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सीएचए, एएनएम और फार्मासिस्ट के चयनित अभ्यर्थी अपनी विभिन्न को लेकर स्वास्थ्य भवन पहुंचे थे. इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव निकल रही थी, तभी बेरोजगार युवक युवतियां उन्हें रोककर अपनी परेशानी बताने लगे. कुछ देर बाद आईएएस गायत्री राठौड़ वहां से जाने लगी, तो भी अभ्यर्थी उनसे गुहार करते रहे. इस दौरान उन्होंने मुड़कर कहा कि तुम सरकार से पूछकर पैदा हुए थे क्या.
वरिष्ठ आईएएस ने दिया गैर जिम्मेदाराना जवाब
वरिष्ठ आईएएस अफसर गायत्री राठौड़ उदयपुर से हैं. वह वर्ष 1997 बैच की आईएएस अफसर हैं. आईएएस गायत्री पिछले तीन साल पर्यटन विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत रहीं. वहीं, पिछले डेढ़ महीने से चिकित्सा विभाग में बतौर प्रमुख सचिव कार्यरत हैं. ऐसे में बेरोजगार युवक युवतियां अपनी समस्या लेकर जब उनके पास पहुंचे, तो वो बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान देती नजर आई.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम गहलोत ने दिया बड़ा बयान, कहा- राज्य सरकार नहीं कर रही है ढंग से कार्य...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!