ओल्ड पेंशन स्कीम की ब्रांड एम्बेसेडर रही जैन को मिलेगा हक,सीएम बोले- मैं करवाऊंगा समस्या का समाधान
जयपुर न्यूज: ओल्ड पेंशन स्कीम की ब्रांड एम्बेसेडर रहीं राजकुमारी जैन को उनका हक मिलेगा. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वह उनकी समस्या का समाधान करवाएंगे.जी मीडिया ने सीएम गहलोत के सामने मुद्दा उठाया.
जयपुर: ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत ब्रांड एम्बेसेडर रही महिला कर्मचारी को ही कम पेंशन मिलने का मुद्दा जी मीडिया ने उठाया. अब इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उचित समाधान की बात कही है. बारां में आज कांग्रेस की तरफ से 13 जिलों की महत्वाकांक्षी परियोजना ईआरसीपी को लेकर जन जागरण अभियान शुरू किया जा रहा है.
ओपीएस को लेकर सीएम अशोक गहलोत से सवाल
बारां रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो जी मीडिया ने उनसे ओपीएस को लेकर सवाल पूछा.
राजकुमारी जैन को कम पेंशन
दरअसल जी मीडिया ने रविवार को यह मुद्दा उठाया था कि ओपीएस योजना की ब्रांड एम्बेसेडर रही महिला कर्मचारी राजकुमारी जैन को ही कम पेंशन मिल पा रही है. महिला कर्मचारी को 70 हजार वेतन के बावजूद महज 14 हजार रुपए पेंशन मिल रही है. इसे लेकर सीएम गहलोत से एयरपोर्ट पर जी मीडिया ने जब यह पूछा कि ओपीएस की ब्रांड एम्बेसेडर को ही इतनी कम पेंशन क्यों मिल रही है तो सीएम गहलोत बोले कि आप उन महिला कर्मचारी को मेरे पास भिजवाइए, मैं उनकी समस्या का समाधान करूंगा.
ईआरसीपी के नाम पर झूठ फैलाने के आरोप
बारां रवाना होने से पहले गहलोत ने भाजपा पर ईआरसीपी के नाम पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए और कांग्रेस सरकार की योजनाओं की सराहना की. सीएम ने कहा कि हमने साेशल सिक्योरिटी को लेकर अच्छी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका फायदा कमजोर वर्ग को मिल सकेगा.
ये भी पढ़िए
फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन
पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा!
जानिए, कितनी है पाकिस्तान के पीएम की सैलरी, मिलती हैं ये धाकड़ सुविधाएं
राजस्थान: एक तरफ तो सरकार फ्री में बांट रही है मोबाइल, दूसरी तरफ इस योजना के लाखों रुपये बकाया