Rajasthan News: राजस्थान में सर्दी के तीखे तेवर का असर इंसानों के साथ साथ जानवरों पर दिखाई दे रहा है. जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तेज सर्दी के बीच वन्यजीवों का खास ख्याल रखा जा रहा है. सर्दियों आते ही वन्यजीवों की दिनचर्या और डाइट में बदलाव किया गया है. वन विभाग ने तापमान में अचानक गिरावट के बाद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जानवरों के लिए पुख्ता व्यवस्था की है. लायन, टाइगर, लेपर्ड जैसे बड़े वन्यजीवों के लिए एनक्लोजर में हीटर लगाए गए है. सर्दी से बचाने के लिए वन्यजीवों के पिंजरों में बोरिया, टाट भी लगाई गई है. वहीं, डाइट में बॉइल अंडे शामिल करने के साथ-साथ चिकन की मात्रा में बढ़ोतरी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भालू को पिंड खजूर, शहद
शाकाहारी वन्यजीवों को गाजर देने के साथ-साथ दाने की मात्रा में बढोतरी की गई है. इसी के साथ बड्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एंटी स्ट्रेस इम्यूनो मॉजीयूलेटर मेडिसिन दी जाएगी. अगर भालू की बात करें तो भालू को शहद की मात्रा 100 ग्राम बढ़ा दी गई है. भालू को उबले अंडे देने के साथ-साथ पिण्ड खजूर दिए जा रहे है. शक्कर की जगह गुड़ दिया जा रहा है. रोटी के साथ गर्म दूध दिया जा रहा है. शाकाहारी वन्यजीव की 100 ग्राम दाल बढ़ा दी गई है. इसके अलावा दो किलो गाजर दी जा रही है. सभी जानवरों के पिंजरे में पराल डालना शुरू कर दिया है, जिससे उन्हें थोड़ी गर्माहट महसूस हो.



स्वास्थ्य का पूरा ख्याल
साथ ही सभी वन्यजीवों के पिंजरों के बाहर और अंदर दोनों साइड पर्दे लगा दिए गए हैं, जिससे जानवरों को सीधी हवा ना लगे और वन्यजीवों की अच्छी ब्रीड हो, उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रह सके.



ये भी पढ़ें- Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम डैमेज 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!