Rajasthan News: राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस की ओर से इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया है. वहीं, इस मामले को लेकर संसद परिसर में कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच काफी नोकझोंक हुई. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए उनके दो सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया है. अब इस मामले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पायलट ने कहा कि जाति और भाषा के नाम पर यदि कोई लोगों को बांटना चाहता है, तो देश के लोगों का नुकसान कर रहा है. मैं चाहता हूं हमारे देश में अमन, चयन और भाईचारे की भावना बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि संसद में जिस प्रकार सत्ताधारी दल संविधान के निर्माता का अपमान कर रहा है, वो निंदनीय है. इसके लिए पूरी भाजपा को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए. पूरे देश के लोगों को इससे ठेस पहुंची है और इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. 

राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी ने पहले राहुल गांधी और मलिकाअर्जुन खड़गे को संसद में जाने के से रोका, और ऊपर से राहुल गांधी के ऊपर झूठे केस दर्ज कराए है. ये उनकी घबराहट का एक परिचय है. पायलट ने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी राहुल गांधी को टारगेट कर रही है. गृहमंत्री के बयान के बाद जो उनकी थुथु हो रही है, उससे जान बचाने के लिए बीजेपी ये पैंतरे अपना रही है. पायलट ने कहा कि संसद परिसर का हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में सरकार को घटना का पूरा वीडियो दिखाना चाहिए. 

वहीं, जयपुर में युथ कांग्रेस की ओर से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. शहीद स्मारक पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हुई, जिसमें राकेश सैनी जिला अध्यक्ष बुरी तरह से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: जल्द बनेगा एयरपोर्ट टर्मिनल-3! 1.50 लाख वर्ग मीटर में बनेगी नई बिल्डिंग

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!