Janjatiya Vikas Culture Night: ज़ी मीडिया और भारतीय संस्कृति मंत्रालय (Indian Ministry of Culture) के आपसी सहयोग से 5 अगस्त 2023 को दिल्ली के इंडिया गेट पर देश की 'जनजातीय' विरासत के लिए एक उत्सव का आयोजन किया जाएगा. संस्कृति मंत्रालय की ये पहल अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) की अगली कड़ी है. जनजातीय डेवलपमेंट और इंपावरमेंट, आजादी के अमृत महोत्सव के प्राथमिक पहलुओं में से एक रहा है. अमृत महोत्सव जनजातीय कल्चर के संरक्षण, डेवलपमेंट, आजीविका के अवसरों, एजुकेशन, हेल्थ और संवेदनशीलता पर जोर देता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिवासियों के लिए 360 डिग्री कैंपेन


बता दें, कि ज़ी मीडिया के सहयोग से आयोजित होने वाला आजादी के अमृत महोत्सव पूरे आदिवासी कम्यूनिटी को मजबूती देने के विशेष 360 डिग्री कैंपेन है. बताया जा रहा है कि Zee Media, 5 अगस्त 2023 को शाम 7 बजे सेंट्रल विस्टा, इंडिया गेट पर एक जनजातीय "कल्चरल नाइट" का आयोजन करेगा. इस समारोह में आदिवासी म्यूजिक, डांस और फैशन-शो का मिश्रण पेश किया जाएगा. बता दें, कि इस समारोह में आदिवासी पोशाकों का प्रदर्शन होगा. 


'जनजातीय' विकास पहल के जरिए ये आदिवासी कम्यूनिटी की अनकहे स्ट्रगल को दिखाने, इंडिया को एक सांस्कृतिक समृद्ध देश बनाने में यूथ की महत्वपूर्ण रोल के बारे में एजुकेटेड करने की योजना बना रहा है. बताया जा रहा है कि कई और डिजिटल और ऑनग्राउंड एलिमेंट्स भी इस कैंपेन को सफलत बनाने में अपना-अपना योगदान देंगे.


आदिवासी कम्युनिटी का अहम रोल- अर्जुन राम मेघवाल 


इस बड़े कैंपने के बारे में भारत सरकार के संस्कृति राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने बताया कि जनजातीय डेवलपमेंट कैंपेन की संकल्पना का उद्देश्य भारत के नागरिकों को समग्र सशक्तिकरण की दिशा की ओर ले जाना है. आदिवासी कम्युनिटी हमारी सोसायटी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए देश के हर नागरिक को इंडिया की गौरवशाली आदिवासी विरासत और कल्चर को अपनाने के लिए आगे आना होगा.


इंडियाडॉटकॉम डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के CEO श्रीधर मिश्रा ने इस कैंपेन के बारे में कहा, जनजातिय विकास अभियान के लॉन्च के साथ Zee Media  का टारगेट राष्ट्र के साथ आदिवासी कम्युनिटी के रिलेशन को और मजबूत बनाना है. हमने इस यूनिक पहल के लिए 360 डिग्री दृष्टिकोण अपनाया है. इसने लोगों को जनजातीय समुदायों के लचीलेपन, प्रोग्रेस और समावेशी विकास का जश्न मनाने में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है.


ये भी पढ़ें...


जेल में हुआ प्यार और हो गई प्रेग्नेंट, ऐसी थी लेडी डॉन पूजा की लव स्टोरी...