Janmastami special: आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है ऐसे में प्रदेश भर में जगह कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों ज़ोरो से की जा रही है इन सब के बीच शहर में कई बड़े पंडाल के साथ साथ घरों में कृष्ण जन्मोत्सव को झांकियाँ सजाई गई है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीडवाना -लाडनूं तहसील के निम्बी जोधा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्राचीन बालाजी के मंदिर के अलावा करीब एक दर्जन से भी अधिक मंदिरों में सजावट की गई है. आज शाम सात बजे यहां पर अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रम होंगे. इस दौरान मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. कार्यकर्ता पिछले 2 दिन से तैयारी में लगे हुए थे.  जन्माष्टमी का त्योहार आज, शहर में जन्मोत्सव को लेकर तैयारियाँ, शहर में की बड़े पंडाल के साथ घरों में लगाई गई झांकियाँ, चुनावी साल में जनसमस्याओं को भी मिली झांकियों में जगह


बीकानेर - आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है ऐसे में सभी जगह कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों ज़ोरो से की जा रही है इन सब के बीच शहर में कई बड़े पंडाल के साथ साथ घरों में कृष्ण जन्मोत्सव को झांकियाँ सजाई गई है भारी संख्या में लोगो झांकियों को देखने पहुँच रहे है बीकानेर के डागा चौक में बालकमल में भी बड़ी झांकी का आयोजन किया जा रहा है 


हालाँकि इस साल राजस्थान में चुनाव है ऐसे में चुनाव की थीम के साथ साथ शहर की जनसमस्याएँ और मुद्दे भी इस बार कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियों में देखने को मिल रहे है बीकानेर के रेलवे फटाको की समस्या हो या सामाजिक कुरीतियाँ को लेकर जागरूकता से जुड़े संदेश सभी को झांकियों के ज़रिए दिखाने की कोशिश की गई है .


प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में भी आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शहर के प्रसिद्ध केशवरायजी मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है .यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान का 108 किलो दूध से अभिषेक किया गया. इस दौरान तुलसी के 500 पौधे भी वितरित किए गए.


शहर के प्रसिद्ध केशवरायजी मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर की स्थापना के 250 वर्ष पूर्ण होने पर यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं. सुबह बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती की, दोपहर से रात तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम और भजन संध्या का भी आयोजन होगा. 


रात्रि में भगवान का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. माहेश्वरी समाज द्वारा इस दौरान श्रद्धालुओं को तुलसी के 500 पौधे भी वितरित किए गए. मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई है. बड़ी संख्या में भगवान के दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण की वेशभूषा में भी नजर आए.


यह भी पढ़े- बालों में लगाएं लौंग से बना हेयर टॉनिक, चंद दिनों में पाएं लंबे और घने​