Jaya Kishori: फेमस कथावाचक जया किशोरी अपनी कथाओं के साथ-साथ अपनी मोटिवेशनल स्पीच को लेकर भी जानी जाती हैं. वह अक्सर जिंदगी से जुड़े किस्सों और मुद्दों पर बात करती है और अपनी बेबाक राय रखती है. वहीं, इस बार जया किशोरी ने पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर को लेकर एक मुद्दा उठाया है, वह है पति-पत्नी का एक-दूसरे पर चिल्लाना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात को लेकर जया किशोरी ने कहा कि ऐसा क्यों होता है और आप अपने मूड की सजा दूसरों को क्यों देते हैं? उन्होंने कहा कि ये हम बाहरी तौर पर करते हैं, जैसे बाहर किसी से लड़ाई हुई, जिसके बाद आपको गुस्सा आता है, तो आप उस बात को लेकर आप बाहर ही चिल्लाकर क्यों नहीं आए? क्योंकि वहां पर या उस शख्स पर आपकी पावर नहीं है, तो उसके बाद आप घर पर आकर चिल्ला रहे हैं, वो पति पत्नी पर, पत्नी पति पर या माता-पिता अपने बच्चों पर.


जया किशोरी ने कहा कि आप हमेशा उस पर चिल्ला रहे हो जो आपसे छोटा है और उसके पास आपसे कम पावर है. इस बात कहने का अर्थ है कि जो ये सब हो रहा है सोच-समझकर कर हो रहा है. 


उन्होंने कहा कि अगर अचानक गुस्सा आता है तो सब पर आना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. जहां आपको लगता है कि सामने वाला आपसे शक्तिशाली है वहां आप अपने गुस्से को शांत करके चुप हो जाते हो. इस पर जया किशोरी ने कहा कि आप हमेशा वहीं चिल्लाते हो जहां आपको अपने से कमजोर इंसान दिखता है. 


वहीं, जया किशोरी ने कहा कि बोलने में वक्त नहीं लगता है, लेकिन जो शब्द बोले हैं उसे निभाने में जिंदगी लग जाती है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे मन में एक नकारात्मक विचार आ जाए तो बाकियों को हम खुद निमंत्रण देतें है. उन्होंने कहा कि इस चीज को और कोई नियंत्रण नहीं कर सकता है उसे आपको खुद ही करना होगा. 


यह भी पढ़ेंः REET Mains result 2023: रीट मेंस का रिजल्ट जारी होते ही 45 दिन के अंदर मिलेगी पोस्टिंग, अभी 34 हजार पदों पर और होंगी भर्ती बोलें-मंत्री BD कल्ला


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान, दिन और रात में सताने लगी गर्मी