झालावाड़- अवैध तस्करों के खिलाफ करवाई, लाखों के अफीम डोडा जब्त तस्कर गिरफ्तार
Jaipur latest news: जयपुर पुलिस द्वारा विभिन्न माफियाओं व तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है और विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कार्रवाई को पहले की तुलना में और भी पुख्ता कर दिया गया है.
Jaipur news: जयपुर पुलिस द्वारा विभिन्न माफियाओं व तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है और विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कार्रवाई को पहले की तुलना में और भी पुख्ता कर दिया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ हर कार्रवाई की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और कमिश्नरेट के चारों जिलों से लगातार फीडबैक भी लिया जा रहा है.
यह भी पढ़े- Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के चुनावी जंग में 17 प्रत्याशी और मैदान में! देखें उम्मीदवारों के नाम
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमिश्नरेट के प्रत्येक थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही है. प्रत्येक थाना क्षेत्र में फिक्स नाकाबंदी के अलावा 2 घंटे की औचक नाकाबंदी भी की जा रही है. औचक नाकाबंदी अलग-अलग पॉइंट पर की जा रही है और वाहनों की चेकिंग के साथ ही बदमाशों की धरपकड़ भी की जा रही है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जयपुर पुलिस द्वारा लाखों की शराब, मादक पदार्थ, नगदी और अन्य मूल्यवान वस्तुएं कार्रवाई करते हुए सीज की गई है.
यह भी पढ़े- पीले अनारकली सूट में मोनालिसा ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, Photos ने मचाया बवाल
वहीं वर्ष 2023 में अक्टूबर माह तक जयपुर पुलिस कार्रवाई करते हुए 2 करोड रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, 9 करोड मूल्य की ड्रग्स, 5.50 करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण, 71.38 लाख रुपए नगद और 81 लाख मूल्य की अन्य वस्तुएं सीज कर चुकी है. इसके साथ ही 46 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही 79 गुंडो को गुंडा एक्ट के तहत तड़ीपार किया जा चुका है.
यह भी पढ़े- Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान के चुनावी जंग में 17 प्रत्याशी और मैदान में! देखें उम्मीदवारों के नाम