Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के बुहाना थाने में महिला कांस्टेबल की शादी से पहले बिंदौरी की रस्म अदा की गई तो थाना मंगल गीतों से गूंज उठा. दरअसल झुंझुनूं के बुहाना थाने (Jhunjhunu Police) मेें तैनात आसलवास निवासी महिला कांस्टेबल सोनिया की शादी 26 अप्रैल को होनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- NSUI-सेवादल के बाद Rajasthan Youth Congress ने जारी की Helpline, तुरंत मिलेगी मदद


शादी में 50 की संख्या सीमित होने तथा कल से नई गाइडलाइन लागू (Rajasthan News) होने के बाद शादी समारोह में सभी पुलिसकर्मियों का शामिल होना मुश्किल था. इसलिए नई गाइडलाइन लागू होने से पहले ही बुहाना थाने में पुलिसकर्मियों (Rajasthan Police) ने महिला कांस्टेबल को घोड़ी पर बैठाकर उसकी बिंदौरी निकाली और मंगल गीत भी गाए. 


यह सारा कार्यक्रम महिला कांस्टेबलों व अन्य महिला स्टाफ द्वारा किया गया था, लेकिन बाद में इस खुशी में एसएचओ महेंद्र चैधरी सहित अन्य स्टाफ भी शामिल हुआ और उन्होंने महिला कांस्टेबल को शादी की बधाई दी. बहरहाल, बिना डीजे के नियमों की पालना करते हुए इस अनूठे आयोजन की सभी जगह चर्चा हो रही है. 


अक्सर थानों में अपराधियों के साथ उंची आवाज में बातचीत या फिर बदमाशी करके आए लोगों के बीच में गाली गलौच या फिर आरोप प्रत्यारोप की आवाजें ही सुनती है. मंगल गीतों को सुनकर हर कोई थाने में इस नजारे को देखने के लिए पहुंचा.


रिपोर्ट : संदीप केडिया


यह भी पढ़ें- Rajasthan को कोरोना संकट से उबारेगा PCC का 'कोविड कंट्रोल रूम', करनी होगी बस एक कॉल