Jhunjhunu Crime News: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) की पचेरी कलां पुलिस ने पचेरी कलां के मुख्य बाजार में व्यापारी पर फायरिंग कर लूट करने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी बनवारीलाल ने बताया कि पचेरी कलां के मुख्य बाजार में व्यापारी पुष्कर की दुकान पर फायरिंग कर करीब 43 हजार रूपए लूट करने के मामले में गोद निवासी योगेश उर्फ बज्जर और धर्मपाल उर्फ बांका को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी यादव (Jhunjhunu Police) ने बताया कि व्यापारी पर फायरिंग कर लूट की घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. वहीं आरोपियों ने उसी दिन हरियाणा के बदोपुर में पेट्रोल पंप पर भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पचेरी और हरियाणा पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. 


मामले में हरियाणा पुलिस ने आरोपी योगेश और धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद हरियाणा की नारनौल जेल से योगेश उर्फ बज्जर और धर्मपाल उर्फ बांका को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है. 


थानाधिकारी यादव ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से व्यापारी से लूट गई राशि बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. गौरतलब है कि 17 दिसंबर की रात को पचेरी कलां के मुख्य बाजार में स्थित व्यापारी पुष्कर की दुकान पर फायरिंग कर आरोपी 43 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए थे.


Report: Sandeep Kedia