ये घर बिकाऊ है...वैश्य समाज के लोगों ने क्यों लगाए पलायन वाले पोस्टर?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2592420

ये घर बिकाऊ है...वैश्य समाज के लोगों ने क्यों लगाए पलायन वाले पोस्टर?

Aligarh News: अलीगढ़ जिले के दादों कस्बे में वैश्य समाज के लोगों ने अपने घरों पर "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर चिपका दिए हैं. उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उनकी धर्मशाला का फर्जी बैनामा करा लिया है, जिससे उनकी जिंदगी में संकट आ गया है.

Aligarh News

अलीगढ़/मनीष शर्मा: अलीगढ़ जिले के दादों कस्बे में वैश्य समाज के लोगों ने अपने घरों पर "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर चिपका दिए हैं. समाज के लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान राजकुमार और अन्य लोगों ने उनकी बडी धार्मिक धरोहर "धर्मशाला" का फर्जी बैनामा करा लिया है, जिससे उनकी जिंदगी में संकट आ गया है.

ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप: धर्मशाला का फर्जी बैनामा
वैश्य समाज के लोग आरोप लगाते हैं कि ग्राम प्रधान राजकुमार और कुछ अन्य प्रभावशाली लोग मिलकर 1945 में बनी धर्मशाला का फर्जी बैनामा कराकर उसे अपने नाम करा चुके हैं. इस बैनामे से उनकी धार्मिक और सामाजिक धरोहर को नुकसान हुआ है, और उनकी संप्रभुता को चुनौती मिली है. इसके बाद, ग्राम प्रधान ने वैश्य समाज के लोगों को कस्बे में रहने से रोकने की धमकी दी है, जिससे लोग भयभीत हैं.

वैश्य समाज के लोग पलायन करने को मजबूर
ग्राम प्रधान की दबंगई से तंग आकर कस्बे के वैश्य समाज के लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर हर घर की दीवारों पर चिपके हुए हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि यह समाज अपने घरों से बेदखल होने का दर्द झेल रहा है.

लोग अब नए ठिकानों की तलाश में हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे यहाँ रहते हैं तो उनकी सुरक्षा और सम्मान को खतरा हो सकता है.

समाज की आवाज़ और प्रशासन की चुप्पी
यह घटना दादों कस्बे के वैश्य समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. समाज के लोग अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. लोग चाहते हैं कि उनके साथ न्याय हो और उनके घरों पर लगे "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर हटाए जाएं, ताकि वे फिर से अपने जीवन की दिशा निर्धारित कर सकें.

यह भी पढ़ें : अब अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर दावा, संभल-बागपत, बदायूं के बाद नया बवाल, कोर्ट पहुंचा मामला

यह भी पढ़ें : Aligarh News: मुसलमानों जगा लो ईमान, मुस्लिमों से ही खरीदो सामान... अलीगढ़ में पोस्टरबाजी से मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Aligarh Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news